Naval tata hockey academy cadets performed well: नवल टाटा हॉकी एकेडमी के प्रशिक्षुओं का शानदार प्रदर्शन

चेन्नई में 28 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है.

By NESAR AHAMAD | August 5, 2025 8:57 PM
an image

जमशेदपुर. चेन्नई में 28 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए), जमशेदपुर के कुल 14 खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों के दम पर झारखंड की टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गयी है. मंगलवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल में झारखंड की टीम ने चंडीगढ़ को 13-0 से हराया. इस मैच में एनटीएचए के कैडेट साबियन किरो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक गोल दागे. वह मैन ऑफ द मैच रहे. टीम में टिंटस हेमरोम, पत्रस हेस्सा, अनिश डुंगडुंग, गंगा टोपनो, आशीष पूर्ति जैसे खिलाड़ी शामिल है. जो, बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड टीम नवल टाटा हॉकी एकेडमी के मुख्य कोच मनीष कुमार व हार्दिक भोंसले के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version