Naval tata hockey academy new turff and flood light : फ्लडलाइट से जगमगाया एनटीएचए

तारकंपनी टेल्को के समीप स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए) में सोमवार को नये टर्फ ग्राउंड व फ्लडलाइट की शुरुआत की गयी.

By NESAR AHAMAD | April 28, 2025 11:19 PM
feature

जमशेदपुर. तारकंपनी टेल्को के समीप स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए) में सोमवार को नये टर्फ ग्राउंड व फ्लडलाइट की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने इसका आधिकारिक उद्घाटन किया. अत्याधुनिक रूप से बनाये गये इस नये हॉकी टर्फ मैदान के चारों ओर उच्च क्वालिटी का फ्लडलाइट लगाया गया है. 1800 प्लस लक्स के इस नये फ्लडलाइट में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के मुकाबले खेले जा सकते हैं. वहीं, रात्रि में होने वाले मैचों का प्रसारण भी टीवी पर किया जा सकता है. 2017 में एनटीएचए की स्थापना के समय पहला टर्फ बिछाया गया है था. सोमवार को दूसरे टर्फ की शुरुआत की गयी. वहीं, 2021 में एकेडमी का पूरा बिल्डिंग बनकर तैयार हुआ. एनटीएचए में अगले छह महीने के भीतर लड़कियों की ट्रेनिंग भी शुरू करने की योजना है. फिलहाल एकेडमी में 65 पुरुष खिलाड़ी (सब जूनियर व जूनियर वर्ग) ट्रेनिंग कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version