एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने न्युवोको को वीसीएल अधिग्रहण के लिए दी मंजूरी

एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 (आईबीसी) के तहत वडराज सीमेंट लिमिटेड (वीसीएल) के अधिग्रहण के लिए न्यूवोको की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है.

By ASHOK JHA | April 4, 2025 9:56 PM
an image

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

इसके बाद वान्या कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड का वडराज सीमेंट लिमिटेड (वीसीएल) में विलय कर दिया जायेगा. इससे वडराज सीमेंट लिमिटेड (वीसीएल) न्युवोको की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जायेगी. वोको के एमडी जयकुमार कृष्णास्वामी ने कहा कि इस अधिग्रहण के साथ न्युवोको की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 31 एमएमटीपीए तक बढ़ जायेगी. इससे यह भारत की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन जायेगी. अधिग्रहण कंपनी की लॉजिस्टिक दक्षता और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ायेगा. इससे नये बाजारों तक विस्तार संभव होगा. 15 महीनों में चरणबद्ध निवेश की योजना बनायी गयी है. सात वर्षों से बंद पड़े वडराज सीमेंट लिमिटेड (वीसीएल) के प्लांट में सुधार और संपत्तियों के नवीनीकरण के लिए न्युवोको 1,000-1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. प्लांट संचालन को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए 15-18 महीनों में चरणबद्ध निवेश की योजना है. वित्त वर्ष 2027 की तीसरी तिमाही तक उत्पादन प्लांट में शुरू होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version