बिष्टुपुर गोपाल मैदान, मरीन ड्राइव कचरा डंपिंग एरिया समेत चार संभावित स्थलों का निरीक्षण
डीडीसी, एडीसी, जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त ने संभावित जगहों का लिया जायजा
बिष्टुपुर में जिला मुख्यालय बनना तय हुआ, तो गोपाल मैदान और जिला समाहरणालय का बदल जायेगा स्थान
सर्किट हाउस एरिया में डीसी, एसएसपी, एसपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों का आवास बनाने की संभावना
वर्तमान में टाटा स्टील द्वारा दिये आवास में डीसी, एसएसपी, एसपी, एडीसी, समेत अन्य वरीय अधिकारी रहते हैं
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला सृजन के 35 सालों के बाद सरकारी या लीज जमीन पर नया डीसी ऑफिस (जिला समाहरणालय) बनाने की पहल शुरू हुई है. इसके लिए डीसी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश से मंगलवार को वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के टीम ने बिष्टुपुर गोपाल मैदान (रीगल मैदान), मरीन ड्राइव कचरा डंपिंग एरिया समेत कुल चार संभावित जगह का निरीक्षण किया. चूंकि शहर के बीचों-बीच गोपाल मैदान है, इसमें आये दिन सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक सभा, खेल आदि का आयोजन होने पर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है. कई बार ऐसे कार्यक्रमों के कारण ट्रैफिक को बंद भी ऐहतियातन बंद करना पड़ता है. इन समस्याओं को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए गोपाल मैदान को शहर के बाहर शिफ्ट करने की योजना पर चर्चा की गयी. समाहरणालय बिल्डिंग के लिए पहली संभावित जगह के रूप में गोपाल मैदान को अधिकारियों ने उपयुक्त बताया. यहां 16-17 एकड़ जमीन है. जिसमें राज्य के अन्य जिलों की तरह यहां भी समाहरणालय भवन तैयार हो सकेगा, जहां एक ही छत के नीचे सभी विभागों का कार्यालय होगा. साथ ही पार्किंग की भी कोई समस्या नहीं होगी. वर्तमान में सभी विभागों का कार्यालय अलग-अलग बिल्डिंग में संचालित है. प्रशासनिक अधिकारियों ने समाहरणालय बिल्डिंग के लिए दूसरी संभावित जगह के रूप में सोनारी दोमुहानी कचरा डंपिंग एरिया (करीब 10 एकड़) और ठीक उसके बगल में खाली 12-14 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया.वर्जन…
कर्ण सत्यार्थी, डीसी, पूर्वी सिंहभूम.
यह भी जानें…
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह