New Year 2021 : झारखंड में पिकनिक मनाने जा रहे हैं, हो जाएं सावधान, जमशेदपुर में पिकनिक मनाने गये 40 लोग जमानत पर हुए रिहा
New Year 2021 : जमशेदपुर : आप पिकनिक मनाने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. पूर्वी सिंहभूम जिले के डिमना लेक पर पिकनिक मनाने गये 40 लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन नहीं करने व मास्क नहीं पहनने के आरोप में कल बुधवार को हिरासत में लिया गया. कोरोना की जांच के बाद इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. इनमें एक महिला भी शामिल थी. इस मामले में इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आपको बता दें कि 10 पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2020 9:30 AM
New Year 2021 : जमशेदपुर : आप पिकनिक मनाने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. पूर्वी सिंहभूम जिले के डिमना लेक पर पिकनिक मनाने गये 40 लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन नहीं करने व मास्क नहीं पहनने के आरोप में कल बुधवार को हिरासत में लिया गया. कोरोना की जांच के बाद इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. इनमें एक महिला भी शामिल थी. इस मामले में इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आपको बता दें कि 10 पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
डिमना लेक पर 40 लोग पिकनिक मनाने गये थे. इन्हें सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन नहीं करने व मास्क नहीं पहनने के आरोप में हिरासत में लिया गया. इसके बाद इनकी कोरोना जांच करायी गयी. जांच में सभी निगेटिव पाये गये. इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. इनमें एक महिला भी थी. इसकी कोरोना जांच डिमना लेक पर ही करायी गयी, जबकि अन्य को बस से बिष्टुपुर स्थित एमएनपीएस स्कूल में बनाए गए कैंप जेल में लाया गया, जहां कोरोना की जांच करायी गयी. जांच में सभी निगेटिव पाये गये.
सभी के खिलाफ वैश्विक महामारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन्हें निजी मुचलके पर रिहा किया गया है. सिटी एसपी सुभाष जाट व एसडीओ नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में डिमना लेक पर जांच अभियान चलाया गया. आपको बता दें कि जिले के 10 पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.