डीएम लाइब्रेरी नये रूप में तैयार
साकची स्ट्रेट माइल रोड में आधुनिक लाइब्रेरी बनकर तैयार है. 1936 में स्थापित लाइब्रेरी को नया लुक दिया गया है. 15 करोड़ से मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग बनी है. एक फ्लोर पर लाइब्रेरी होगी. बिल्डिंग के निचले तल्ले में दुकानें बनेंगी. भवन में एक वातानुकूलित सभागार तो पार्किंग की सुविधा मिलेगी.
शहर में चलेंगी 100 सीएनजी बसें
नये साल में शहर की सड़कों पर सीएनजी से चलने वाली नयी बसें चलेगी. दिल्ली की कंसल्टेंट कंपनी क्रेडिबल काे डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने का जिम्मा सौंपा गया है. डीपीआर रिपोर्ट मिलते ही बसों की खरीदारी होगी. और तय रूटों पर बसें दौड़ेगी.
सोनारी के दोमुहानी में मिलेगा पार्क
सोनारी के दोमुहानी में आधुनिक पार्क की सौगात नये साल में मिलेगी. पांच करोड़ की लागत बनकर तैयार पार्क में भूल-भूलैया, टहलने- दौड़ने के लिए ट्रैक, बड़े आकार की रंगीन रोशनी, जगमगाता फव्वारा, हरियाली, रेस्टोरेंट, दुकान व झारखंड की संस्कृति की भी झलक दिखेगी.
मानगो डिमना रोड में ओपन जिम व ट्रैक
मानगो डिमना रोड में आम जनता के लिए वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम सहित अन्य सुविधाएं नये साल में मिलेंगी. निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. डिवाइडर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा.
मानगो व जुगसलाई
मानगो नगर निगम में होगा चुनाव, मानगो नगर निगम के गठन के बाद पहली बार और जुगसलाई नगर परिषद में करीब 42 साल बाद 2023 में चुनाव होने की उम्मीद है. नगर की अपनी सरकार यहां बनने की उम्मीद होगी. तीसरे मताधिकार का प्रयोग लोग कर सकेंगे. ये दोनों नगर निकाय में चुनाव की तैयारी 2022 में ही हो गयी थी, लेकिन किसी कारणों से इसको रोक दिया गया था. जुगसलाई में 1982 में अंतिम बार चुनाव हुआ था.
Also Read: झारखंड के लिये बदलाव का साल होगा 2023, जानें किन-किन योजनाओं की मिलेंगी सौगात
कदमा में कनवेंशन सेंटर
कदमा में एक कनवेंशन हाल का काम अंतिम चरण में है. भवन बनकर तैयार हो गया है. नये साल में जेएनएसी को हेड ओवर होगा. एक कामर्शियल स्पेस का इस्तेमाल शादी- विवाह, पार्टी के आयोजन के लिए कर सकते है.