Jamshedpur News : पारडीह चौक के पास एनएच-33 क्षतिग्रस्त, वाहनों की आवाजाही बंद

Jamshedpur News : लगातार बारिश से टाटा-रांची एनएच 33 और टाटा-पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) मार्ग पर पारडीह काली मंदिर के पास गुरुवार को बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

By RAJESH SINGH | June 20, 2025 1:28 AM
an image

वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की आवाजाही करने का निर्देश

Jamshedpur News :

लगातार बारिश से टाटा-रांची एनएच 33 और टाटा-पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) मार्ग पर पारडीह काली मंदिर के पास गुरुवार को बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पारडीह चौक के नजदीक जलजमाव से एनएच-33 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे आवागमन बंद कर दिया गया है. जमशेदपुर शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. यह व्यवस्था अगले आदेश अथवा एनएच-33 के क्षतिग्रस्त हिस्सा के मरम्मत होने तक प्रभावी रहेगा.

बहरागोड़ा व घाटशिला की ओर से आने वाले भारी वाहनों के लिए नया मार्ग

बहरागोड़ा व घाटशिला की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सुरदा क्रॉसिंग (मऊभंडार) अंडर पास से सुरदा चौक (मुसाबनी-हाता मुख्य मार्ग), हाता चौक टाटानगर रेलवे स्टेशन से आदित्यपुर, कदमा टोल ब्रिज, डोबो नया पुल होते हुए रांची की ओर वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गयी है.

रांची की ओर से आने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

टाटा-रांची एनएच 33 पर वाहनों की लगी लंबी कतार

टाटा-रांची एनएच 33 पर जलभराव के कारण गुरुवार को वाहनों की लंबी कतार लग गयी. चांडिल पुलिस ने जमशेदपुर की ओर जा रहे सभी छोटे-बड़े वाहनों को कांदरबेड़ा-दोमुहानी के रास्ते से जमशेदपुर भेजा. फिलहाल, सरायकेला जिला प्रशासन ने एनएच 33 को बंद कर दिया है. जिला प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया है. ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए उक्त मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है.

जल निकासी के लिए एनएच 33 को काटा

लोगों ने एनएचएआइ को ठहराया जिम्मेदार, कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों ने इस आपदा के लिए एनएचएआइ को जिम्मेदार ठहराया है. उनका आरोप है कि एनएचएआइ की ओर से चांडिल के आसनबनी से बालीगुमा (डिमना) तक निर्माणाधीन फ्लाइओवर परियोजना के तहत फदलोगोड़ा के पास एक नाले को मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया. दो दिन से लगातार बारिश होने से पानी जमा हो गया है, लेकिन जल निकासी का कोई रास्ता नहीं होने से पूरे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रभावित लोगों ने एनएचएआइ और निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version