जमशेदपुर. शहर में पहली बार नाईट रन का आयोजन होगा. एक्टिव फॉरएवर और स्ट्राइडर्स की ओर से इस दौड़ का आयोजन 19 जुलाई को किया जायेगा. इन अनोखे रन का थीम ग्लो टूगेदर, गो टूगेदर है. पांच किलोमीटर दूरी तक इस दौड़ का आयोजन होगा. इसमें दस वर्ष से अधिक आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं. दौड़ की शुरुआत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मुख्य गेट के सामने से रात 11 बजे होगी, जो तय रूट से गुजरते हुए फिर जेआरडी के पास आकर समाप्त होगी. इस दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट, ई सर्टिफिकेट, प्राउड फिनिशर्स मेडल दिया जायेगा. अधिक जानकारी के एक्टिव फॉरएवर के आधिकारी वेबसाइट ( www.activeforever.in) जानकारी उपलब्ध है. उक्त जानकारी सुशांतो व चंदन कुमार ने दी. चंदन कुमार ने बताया कि नाइट रन का आयोजन पूणे जैसे शहरों में होता है.
संबंधित खबर
और खबरें