nisha and climbed kilimanjaro : शहर के निशा आनंद ने किलिमंजारो की चोटी की फतह

डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की पूर्व छात्रा निशा आनंद ने माउंट किलिमंजारो (5,895 मीटर) को फतह कर लिया है.

By NESAR AHAMAD | July 28, 2025 11:07 PM
an image

जमशेदपुर. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की पूर्व छात्रा निशा आनंद ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन करते हुए अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (5,895 मीटर) को फतह कर लिया है. उनके खेल शिक्षक सुरजीत सिंह ने उनकी प्रतिभा को पहचाना. बचपन से ही साहसिक प्रवृत्ति की निशा ने स्कूल के दिनों में उत्तरकाशी और गंगोत्री जैसी कठिन जगहों की यात्राएं कीं. निशा सैन फ्रांसिस्को में रहती हैं और वहां कल्चर रूम बुटीक नामक फैशन स्टूडियो चलाती हैं. वर्ष 2024 में निशा ने एवरेस्ट बेस कैंप तक की कठिन यात्रा पूरी की थी. उनकी मां राजश्री आनंद कहा कि निशा बचपन से ही साहसी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version