Jamshedpur news. सरकार की ओर से आयात-निर्यात का अनुकूल वातावरण नहीं : बसंत तिर्की

ट्राइबल कल्चर सेंटर सोनारी में विश्व एमएसएमइ दिवस पर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना पर कार्यशाला

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 28, 2025 7:09 PM
an image

Jamshedpur news.

ट्राइबल इंडियन चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (टिक्की) द्वारा ट्राइबल कल्चर सेंटर सोनारी में विश्व एमएसएमइ दिवस पर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बहालेन चंपिया, अधिकारी, टाटा स्टील एवं बैंक ऑफ इंडिया से अधिकारी अनमोल खलखो, एलडीएम संतोष कुमार, जिला उद्योग केंद्र से उदय कुमार, एफपीओ से जयपाल मुर्मू एवं एक्सपोर्टर अब्दुल हामिद सहित जिले के किसान एवं टिक्की के पदाधिकारीगण शामिल हुए.मौके पर प्रतिभागियों ने खाद्य प्रसंस्करण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. टिक्की के राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की ने विश्व एमएसएमई दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि देश में तकरीबन सारे 6.5 करोड़ एमएसएमइ यूनिट विद्यमान है, परंतु आज भी आधिकारिक तौर से सूचीबद्ध नहीं है. देश को सबसे ज्यादा राजस्व एवं रोजगार प्रदान करने वाला एमएसएमइ सेक्टर आज समस्याओं से गुजर रहा है. राज्य सरकार की ओर से आयात निर्यात के लिए अनुकूल वातावरण नहीं है. राज्य में किसानों की आय दुगनी करने का दावा खोखला साबित हो रही है. टिक्की द्वारा चाईबासा में निजी बाजार तैयार की जा रही है एवं एफपीओ को मार्केट मुहैया कराया जायेगा. टिक्की के द्वारा इनक्यूबेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. जहां प्रशिक्षण, मार्केटिंग, ब्रांडिंग, वित्तीय सहायता आदि प्रदान किया जायेगा. आज नये उद्यमियों के लिए 15 नये उद्यम की शुरुआत के लिए युवाओं का चयन किया गया. बसंत तिर्की ने बताया कि चयनित उद्यमियों को इनक्यूबेट कर प्रशिक्षण के बाद मैदान में उतार दिया जायेगा.वहीं एक्सपोर्टर अब्दुल हमीद ने एक्सपोर्ट के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण देने की बात कही. बैंक से आये अधिकारी ने भी आदिवासी उद्यमियों को सहयोग देने की बात कही. इधर टिक्की ने टाटा स्टील से भी अनुरोध किया गया कि जोहर हाट के तर्ज पर बिष्टुपूर या साकची में 100 दुकान बनाकर न्यूनतम रेंट पर आदिवासी उद्यमियों को लीज पर दिया जाये. कार्यक्रम में रंजन मार्डी, बसंत तिर्की, राज मार्शल मार्डी, कुंवर नाग, जोसफ कांदिर, सौरव बेसरा, कांद्री मुंडा, संगीता सोरेन, अनमोल पिंगुआ, सौरव पूर्ति, रंजन मार्डी, महेन्द्र लागुरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version