Jamshedpur news. चांगिरा व हाकेगोड़ा के ग्रामीण सड़क नहीं होने की वजह से कटे हैं प्रखंड मुख्यालय से
15 दिनों के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है, तो ग्रामीण आरइओ कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 15, 2025 6:21 PM
Jamshedpur news.
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत सुंदरनगर क्षेत्र के धोबाडुंगरी से चांगिरा जाहेरा चौक तक की सड़क काफी जर्जर है. कच्ची सड़क होने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा हो रही है. बच्चे अपने स्कूल तक नहीं जा रहे हैं. जर्जर दयनीय सड़क की वजह से हाकेगोड़ा व चांगिरा गांव के ग्रामीण शहरी क्षेत्र से कटे हुए हैं. चांगिरा व हाकेगोड़ा जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय के करीब नौ किमी दूर हैं, बावजूद इसके यहां एक अदद सड़क भी नहीं होने के कारण ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय से कटे हुए हैं. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस सड़क का टेंडर भी हो चुका है. ग्रामीण विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलकर जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग भी कर चुके हैं, बावजूद इसके सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इसे लेकर ग्रामीणों ने हाकेगोड़ा के धोबाडुंगरी में मानकी-मुंडा की अध्यक्षता में बैठक भी की. बैठक में निर्णय लिया गया है कि 15 दिनों के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है, तो ग्रामीण आरइओ कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों एक मांग उपायुक्त को भी सौंपा है और जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है