Jamshedpur news. जलापूर्ति योजना का कोई काम नहीं चल रहा, समिति ने स्थल का दौरा कर विभाग के झूठ को पकड़ा
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के सदस्यों ने दोनों जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का दौरा किया
By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 19, 2025 6:17 PM
Jamshedpur news.
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने बागबेड़ा जलापूर्ति योजना एवं बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति के फिल्टर प्लांट का दौरा किया. वे सर्वप्रथम आदित्यपुर मोड़ फिल्टर प्लांट गये. उन्होंने पाया कि वहां फिल्टर प्लांट में कोई काम नहीं चल रहा है. ठेकेदार बसंत सिंह से पूछने पर उसने बताया कि मोटर का अप्रूवल मिल गया है, डेढ़ से 2 महीने में फिल्टर प्लांट का पूरा कार्य कर लिया जायेगा. समिति का प्रतिनिधिमंडल बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी गया. वहां भी किसी तरह कोई काम नहीं चल रहा है. समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि पिछले दिनों दिशा की बैठक में बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बंद काम के मुद्दे को भी उठाया गया था. उसमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी ने कहा था कि जलापूर्ति योजना के लिए उनके पास 10 करोड़ रुपये उपलब्ध है और तेजी से कार्य चल रहा है, लेकिन धरातल की सच्चाई यही है कि जलापूर्ति योजना का काम बिलकुल बंद है. विभाग द्वारा बार-बार झूठ ही बोला जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल में विनोद राम, रितु सिंह, पवित्रा पांडे, दीपक दागी, मनोज सिंह, श्यामू मिश्रा, आदित्य कुमार, राजेश शर्मा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है