Jamshedpur News : रेलवे इंस्टीट्यूट के लिए नामांकन समाप्त, 5 जुलाई को मतदान, टाटानगर में 29 प्रत्याशी मैदान में

Jamshedpur News : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के रेलवे इंस्टीट्यूट के लिए 5 जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी.

By RAJESH SINGH | July 3, 2025 1:10 AM
feature

Jamshedpur News :

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के रेलवे इंस्टीट्यूट के लिए 5 जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी. टाटानगर में कुल 29 प्रत्याशी हैं. प्रत्याशियों के सीरियल नंबर भी जारी कर दिये गये हैं. टाटानगर के अलावा आदित्यपुर, सिनी, डोंगापोशी, राउरकेला और बंडामुंडा स्थित रेलवे संस्थानों की प्रबंध समिति का चुनाव 5 जुलाई की सुबह 08 बजे से शाम 04:30 बजे तक संपन्न होगा. चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है और मतदाता सूची पहले ही संबंधित पक्षों को सौंप दी गयी है. चुनाव में केवल वही कर्मचारी वोट डाल सकेंगे, जिनका नाम पहले से जारी मतदाता सूची में शामिल है. मतदान के दौरान प्रत्येक मतदाता को अपने साथ फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा, जिसमें रेलवे आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, यूएमआइडी या वोटर आइडी में से कोई भी मान्य होगा. चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. प्रत्येक स्टेशन पर एक या एक से अधिक स्थानों पर मतदान केंद्र बनाये गये हैं. टाटानगर में एआरएम कार्यालय, आदित्यपुर में डीएमई कार्यालय, सिनी में रेलवे संस्थान कार्यालय, डोंगापोशी में एसएसई (वर्क्स) कार्यालय, राउरकेला में पुराना पुस्तकालय कक्ष तथा बंडामुंडा में दो स्थानों पर डीएलएस मीटिंग हॉल और एसएसईसीएंडडब्ल्यू एक्सचेंज यार्ड में मतदान कराया जायेगा. प्रत्येक स्टेशन पर एक अधिकारी को उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, जो चुनाव प्रक्रिया का संचालन करेंगे.

चुनाव मैदान में हैं ये प्रत्याशी

अजय कुमार लाल, अनिल कुमार चौधरी, बीआरएम राव, बरुण चक्रवर्ती, घनश्याम चौधरी, गोपाल कर, जयप्रकाश शाह, जीतेंद्र कुमार राही, जीतेंद्र राम, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, महेश कुमार चौहान, मासूम सिद्दीक, मिथलेश कुमार रजक, मुंद्रिका प्रसाद, नरेश कुमार शर्मा, निक्सान कुमार, प्रभात कुमार सिंह, प्रधान सोरेन, प्रकाश यादव, रजनीकांत पांडेय, राम बिनोद राय, रवि कुमार, रविरंजन मिश्रा, रोशन निशाद तिग्गा, एसके घोष, सागर प्रसाद, संजय सिंह, शिजाय एमएस और शिशिर प्रसून.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version