Jamshedpur News : अब हर दिन दोपहर एक से दो बजे तक में अपने कार्यालय में बैठेंगे सभी सीओ

Jamshedpur News : अवकाश को छोड़कर अब हर दिन दोपहर एक बजे से लेकर दो बजे तक में सभी सीओ अपने कार्यालय में बैठना सुनिश्चित करेंगे. इतना नहीं हर दिन जनसमस्याएं सुनकर उसका निदान करें.

By RAJESH SINGH | June 10, 2025 1:10 AM
an image

राज्य मुख्यालय से सभी डीसी को दिया गया निर्देश, जमीन संबंधित छोटी-मोटी समस्याओं का तुरंत निदान करें, दौड़ाना छोड़ें

Jamshedpur News :

जिले के 12 तहसील कचहरियों में 107 मामले आये, 38 निष्पादित

जमशेदपुर.

सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 12 तहसील कचहरियों में कुल 107 मामले में आये. इसमें 38 का निष्पादन नियमानुसार किया गया. 69 मामले लंबित हैं. इसमें बोड़ाम अंचल में कुल सात मामले आये और सातों का निष्पादन हुआ. मानगो अंचल में 3 मामले आये, तीनों का निष्पादन, पटमदा में 11 मामले आये, 8 का निष्पादन, पोटका में 4 मामले आये, शून्य निष्पादन, जमशेदपुर में 11 मामले आये, 1 का निष्पादन, गुड़ाबांदा में 35 मामले आये, शून्य का निष्पादन, धालभूमगढ़ 2 मामले आये, शून्य का निष्पादन, घाटशिला में 8 मामले आये, 6 का निष्पादन, डुमरिया में 5 मामले आये, पांचों का निष्पादन हुआ. मुसाबनी में 8 मामले आये, शून्य का निष्पादन हुआ. चाकुलिया में 4 मामले आये, शून्य का निष्पादन हुआ. बहरागोड़ा में 9 मामले आये, 8 का निष्पादन हुआ. इस तरह जिले में प्रत्येक सोमवार को लगने वाले तहसील कचहरी में अबतक 2025 मामले आये हैं. इसमें 807 का निष्पादन हुआ और 1217 मामले लंबित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version