Jamshedpur News : शिकायतों के प्रति संवेदनशील व तत्परता बरतें पदाधिकारी : उपायुक्त
Jamshedpur News : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जन शिकायत निवारण दिवस पर नागरिकों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया.
By RAJESH SINGH | June 20, 2025 7:30 PM
उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में नागरिकों की समस्याएं सुनीं, दिये कई निर्देश
Jamshedpur News :
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जन शिकायत निवारण दिवस पर नागरिकों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया. वहीं अन्य प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये. जन शिकायत निवारण दिवस में नागरिकों ने व्यक्तिगत तथा सामाजिक समस्याएं रखीं, जिनमें बिल्डर द्वारा धोखाधड़ी एवं मानसिक उत्पीड़न, टिस्को द्वारा दुकान में तालाबांदी, वन विभाग की जमीन पर निर्माण संबंधी नोटिस, आर्म्स लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड, लापता की खोज, चिकित्सा सहायता, स्वीकृत पीएम आवास रद्द करने के लिए, पारिवारिक, भूमि विवाद समेत योजनाओं का लाभ लेने संबंधी आवेदन शामिल रहे. उपायुक्त ने प्रत्येक मामले की गंभीरता को समझते हुए समाधान की दिशा में ठोस पहल करने पर बल दिया. उन्होंने अधिकारियों को जनहित से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता एवं तत्परता बरतने के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है