सिर्फ एक सीट सत्ता पक्ष के खाते में, दो पद नामांकन के अभाव में खाली
सुबह दस बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक हुआ मतदान, रात आठ बजे चुनाव परिणाम की हुई घोषणा
निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी ने विजयी प्रत्याशियों को दिया सर्टिफिकेट
Jamshedpur News :
मतदान रविवार को सोनारी भारत सेवाश्रम प्रवण चिल्ड्रेन वर्ल्ड स्कूल में सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कराया गया. मतदान के लिए 10 बूथ बनाये गये थे. 11 पदों के लिए 28 प्रत्याशियों चुनाव मैदान में थे. कुल 2595 मतदाताओं में से 606 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शाम तीन बजे के बाद मतगणना शुरू हुई और रात आठ बजे तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये. डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर सह अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने चुनाव परिणाम की घोषणा की. अंत में निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी कर्ण सत्यार्थी ने विजयी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दिया. सत्ता पक्ष से केवल संजू देवी ही एकल नामांकन के चलते पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थीं, लेकिन प्रमाण पत्र वितरण समारोह में वह अनुपस्थित रहीं. ओबीसी महिला और पुरुष कोटे में कोई नामांकन नहीं होने से दो पद रिक्त रह गये.
निदेशक पद : किसे कितना वोट मिला
(अनुसूचित जनजाति पुरुष श्रेणी एक पद)नरपति गगराई-348 जीतेपार्थों प्रकाश माझी-241 हारे(अनुसूचित जनजाति महिला श्रेणी एक पद)वेरोनिका तिर्की-360 जीते
जमुना प्रसाद रजक-186 हारेकुल वोट-606, रद्द वोट-37(अल्पसंख्यक पुरुष श्रेणी एक पद)समसुल हुसैन-391 जीतेमोहम्मद महसूद आलम सिद्दिकी-174 हारे
अलेयम्मा एंथोनी-386 जीते
(सामान्य पुरुष श्रेणी तीन पद)एके चौधरी-304 जीतेधनंजय डे-344 जीते
अवधेश कुमार सिंह-182 हारेअशोक उपाध्याय-28 हारे
अरविंदो घोष-37 हारेफाल्गुनी रॉय-168 हारे
टी साम्बा शिवा राव-35 हारेकुल वोट-1697 रद्द वोट-22(सामान्य महिला श्रेणी तीन पद)महेश्वरी दुबे-366 जीतेस्मिता दलाई-336 जीते
सुनीता कुमारी-178 हारेकुल वोट-1668, रद्द वोट-27
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह