Jamshedpur news. मानगो के लक्ष्मीनगर में पानी के लिए हाहाकार, बारिश से मिल रही है राहत
सोशल मीडिया और अखबार में केवल पानी की समस्या से निजात दिलवाते हैं जनप्रतिनिधि : विकास सिंह
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 6, 2025 6:42 PM
Jamshedpur news.
मानगो स्थित शंकोसाई के लक्ष्मीनगर में पिछले एक माह स जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है. लोग पीने व अन्य कार्यों में इस्तेमाल किये जाने के लिए पानी के लिए तरस रह रहे हैं. क्षेत्र में जनप्रतिनिधि और उनके सुविधा प्रतिनिधि घूम-घूम कर आश्वासन दे रहे हैं और प्रतिदिन अखबार और सोशल मीडिया में उनके बयानों से लोगों को बहुत उम्मीद भी दिख रही थी, लेकिन पूरा एक माह बीत जाने के बाद भी जलापूर्ति में कोई सुधार नहीं हुआ, तो स्थानीय लोगों ने भाजपा के पूर्व नेता विकास को लक्ष्मीनगर बस्ती में बुलाया और बताया कि कैसे लोग पानी के लिए बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. लोगों ने बताया कि पेयजल विभाग के पास जाने पर वह मानगो नगर निगम में जाने को कहत हैं. वहीं यहां से फिर से पेयजल स्वच्छता विभाग के पास ही जाने को कहा जाता है. इन दोनों कार्यालयों में स्थानीय लोग चक्कर लगा रह हैं. मुहल्ले में सकरा रास्ता होने के कारण टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है. मजबूरी में लोग टेंपो के सहारे पानी खरीद कर ला रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है