Jamshedpur News : टाटा-रांची हाईवे पर बाघ के पंजों के निशान मिलने से हड़कंप, खूंटी से दलमा तक अलर्ट
Jamshedpur News : टाटा-रांची नेशनल हाईवे (एनएच-33) के रईसा मोड़ के पास स्थित हर्बल जंगल में बाघ के पंजों के निशान पाये जाने से इलाके में दहशत का माहौल है.
By RAJESH SINGH | May 20, 2025 1:00 AM
Jamshedpur News :
टाटा-रांची नेशनल हाईवे (एनएच-33) के रईसा मोड़ के पास स्थित हर्बल जंगल में बाघ के पंजों के निशान पाये जाने से इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार, खूंटी वन प्रमंडल को सूचना मिली थी कि एक बाघ रांची प्रमंडल के जंगल से निकलकर टाटा-रांची मुख्य मार्ग को पार करते हुए फिर रांची वन क्षेत्र की ओर चला गया है.
हालांकि, अभी तक किसी व्यक्ति ने बाघ को देखा नहीं है, लेकिन एहतियातन खूंटी और दलमा वन क्षेत्र के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है. खूंटी वन प्रमंडल के रेंजर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विभाग को जैसे ही सूचना मिली, टीम को जांच के लिए भेजा गया था. पगचिन्हों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि निशान बाघ के ही हैं. वन विभाग की टीम ने आसपास के गांवों में जाकर लोगों से सतर्क रहने, जंगल की ओर न जाने और रात में अकेले बाहर न निकलने की अपील की है. गौरतलब है कि 20 दिन पहले खूंटी के मारंगहादा जंगल में बाघ ने दो जानवरों का शिकार किया था और इसके बाद वह नामकुम इलाके में भी सक्रिय देखा गया था. अनुमान है कि बाघ अब भी जंगल में सक्रिय है और शिकार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है