Jamshedpur news. गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बनीं परमजीत कौर

सभी को साथ लेकर गुरु घर की सेवा जारी रखेंगी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 6, 2025 6:10 PM
an image

Jamshedpur news.

गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान पद पर परमजीत कौर चुन ली गयीं हैं. रविवार को गुरुद्वारा में सर्वसम्मति से उन्हें प्रधान बनाने पर संगत ने अपनी सहमति व्यक्त की. उनका कार्यकाल 2028 तक होगा. प्रधान चुने जाने के बाद संगत ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में जैसे सभी के सहयोग से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया. वैसे ही सभी को साथ लेकर गुरु घर की सेवा जारी रखेंगी. सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा में भी सहायक महासचिव की जिम्मेदारी भी परमजीत कौर निभा रही हैं. इस अवसर पर महासचिव बलविंदर कौर, चेयरमैन गुरमीत कौर, कोषाध्यक्ष तृप्ता कौर, जसविंदर कौर, ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर, सोनी कौर, राजवंत कौर, जींदर कौर, राज कौर, सुखविंदर कौर, मंजीत कौर, गुरमीत कौर, बेबी कौर, रीटा कौर, आशा कौर, गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह, गुरचरण सिंह टीटू, रंजीत सिंह मठारू, सविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, तरणदीप सिंह, अमन, बौबी, आकाश समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version