टीएमएच के सीसीयू में कराया गया भर्ती
मौके से पुलिस ने बरामद किया पांच खोखा
सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी से भागते दिखे दो अपराधी
Jamshedpur News :
परसुडीह थानांतर्गत कीताडीह ग्वाला पट्टी नाला के पास स्कूटी सवार दो युवकों ने रवि यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. रवि यादव को सिर, कंधे और पैर में गाेली लगी है. उसे टीएमएच के सीसीयू में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, युवक को करीब पांच गोली लगी है.घटना मंगलवार की शाम करीब छह बजे की है. इस वारदात को घायल युवक के घर से कुछ दूरी पर ही अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परसुडीह और बागबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मौके से पुलिस ने पांच खोखा बरामद किया है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी सवार दो युवकों की तस्वीर कैद हुई है. जिसमें एक बागबेड़ा निवासी समीर और दूसरा किताडीह निवासी निहाल यादव बताया जा रहा है. घायल रवि यादव आरजेडी नेता कन्हैया यादव का पुत्र है.दिन से ही कर रहे थे रेकी
तीन माह पूर्व रवि का निहाल और समीर के साथ हुआ था झगड़ा
वर्जन…
स्कूटी सवार युवकों ने रवि यादव को गोली मारी है. रवि को सिर में गोली लगी है. टीएमएच में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है. दो युवकों की तस्वीर फुटेज में मिली है. दोनों की शिनाख्त हो गयी है. पुलिस गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.कुमार शिवाशिष, सिटी एसपी, जमशेदपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह