जीवन प्रमाण-पत्र नहीं जमा करने पर कार्रवाई
Jamshedpur News :
विभाग द्वारा इन पेंशनरों को पहले ही मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी थी. अब एक बार फिर विभाग ने अपील की है कि सभी संबंधित पेंशनर शीघ्र जीवन प्रमाण-पत्र जमा करें, ताकि उनकी मासिक पेंशन बहाल की जा सके. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की प्रक्रिया अब और आसान बना दी गयी है. पेंशनर अब किसी बैंक या कार्यालय में जाकर प्रमाण-पत्र देने की बजाय अपने स्मार्टफोन के माध्यम से घर बैठे ही यह काम कर सकते हैं. इसके लिए ‘जीवन प्रमाण’ और ‘आधार फेस आरडी’ नामक दो मोबाइल ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है