Pgti GolF Kapil Dev meets N Chandrasekaran:एन चंद्रशेखरन से पीजीटीआइ के अध्यक्ष कपिल देव ने की मुलाकात

प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआइ) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव ने मंगलवार को मुंबई में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से मुलाकात की.

By NESAR AHAMAD | April 24, 2025 9:58 AM
feature

जमशेदपुर. प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआइ) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव ने मंगलवार को मुंबई में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से मुलाकात की. मुंबई में टाटा संस के मुख्यालय बॉम्बे हाउस में आयोजित बैठक में कपिल देव ने व्यक्तिगत रूप से एन चंद्रशेखरन के प्रति आभार व्यक्त किया. जिन्होंने भारत में पेशेवर गोल्फ के विकास में टाटा समूह के अटूट समर्थन और अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. पीजीटीआइ और टाटा समूह के बीच लंबे समय से चली आ रही साझेदारी ने भारत में इस खेल के मानक को बढ़ाने में मदद की है. टाटा स्टील 2006 में पीजीटीआइ की स्थापना के बाद से ही टूर्नामेंट टाइटल प्रायोजक रहा है. फिर 2019 में टाटा स्टील पीजीटीआइ के अम्ब्रेला पार्टनर के रूप में शामिल हुआ. टाटा स्टील 2019 से ही पीजीटीआइ की साल के अंत में होने वाली टूर चैंपियनशिप को प्रायोजित कर रहा है, जिसमें एक विशिष्ट क्षेत्र शामिल है. जमशेदपुर में होने वाली टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप पीजीटीआइ का सबसे अमीर आयोजन है, क्योंकि इसमें 3 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है. यह आयोजन 2019 से ही ‘स्टील सिटी’ जमशेदपुर के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में आयोजित किया जा रहा है. मंगलवार को बॉम्बे हाउस में कपिल देव ने पीजीटीआ के सीइओ अमनदीप जोहल के साथ मिलकर एन चंद्रशेखरन को एक पट्टिका भेंट की, जो भारत में पेशेवरों के लिए अधिक खेल के अवसर पैदा करने में टाटा समूह की अग्रणी भूमिका के लिए पीजीटीआइ की सराहना का प्रतीक है. पीजीटीआइ अध्यक्ष ने टाटा संस के चेयरमैन को एक कॉफी टेबल बुक भी भेंट की, जिसमें पीजीटीआइ और टाटा स्टील के बीच लगभग दो दशक लंबे जुड़ाव पर प्रकाश डाला गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version