जमशेदपुर. रविवार को जमशेदपुर पिजन फ्लाइंग क्लब की ओर से धतकीडीह में कबूतर उड़ान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी पीसीसीआर मनोज कुमार ठाकुर और सम्मानित अतिथि अली रजा खान (अध्यक्ष, बिष्टुपुर मंडल कांग्रेस कमेटी) मौजूद थे. मौके पर मो शफीक ने कहा कि यह क्लब 1972 से कबूतर उड़ान के क्षेत्र में पूरे झारखंड में काम कर रही है. इस अवसर पर गुलाम मोइनुद्दीन, मुन्ना , तारिक खान, समीर अहमद व अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें