Jamshedpur news. नयी शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में प्रभावी भूमिका निभा रहा है शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास
को-ऑपरेटिव महाविद्यालय में एक दिवसीय अभ्यास वर्ग का किया आयोजन
By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 13, 2025 9:28 PM
Jamshedpur news.
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के जमशेदपुर विभाग द्वारा को-ऑपरेटिव महाविद्यालय में एक दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके पाणी, विशिष्ट अतिथि के रूप में अरका जैन विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ अंगद तिवारी, एनआइटी के पूर्व प्राध्यापक डॉ बीएन प्रसाद, को-ऑपरेटिव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, आरएसएस के विभाग सह कार्यवाहक विद्यासागर लाभ, मनोज कुमार सिंह, डॉ राजीव कुमार सहित अनेक विशिष्ट अतिथिगण मंचासीन थे.
प्रथम सत्र की शुरुआत डॉ अमर सिंह के स्वागत भाषण से हुआ. इसके बाद डॉ रंजीत कर्ण ने विषय प्रवेश कराते हुए अभ्यास वर्ग की संकल्पना और उद्देश्य पर प्रकाश डाला. डॉ विजय कुमार सिंह ने न्यास की स्थापना यात्रा साझा की. महेंद्र सिंह ने न्यास के विभिन्न विषयों को स्पष्ट किया. अध्यक्षीय भाषण डॉ पीके पाणी ने दिया.द्वितीय सत्र में डॉ अंगद तिवारी ने अपने विचार रखे. डॉ रंजीत प्रसाद ने संगठन विस्तार पर बात की. डॉ पीयूष रंजन ने समापन संबोधन किया. धन्यवाद ज्ञापन महानगर सह-संयोजिका मंजू सिंह ने किया. कार्यक्रम का संचालन प्रो अमर नाथ सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है