Jamshedpur news. मानगो में सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की ली शपथ

डीएमसी की अपील, घर से कपड़े का थैला लेकर निकलें

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 3, 2025 9:43 PM
feature

Jamshedpur news.

प्रतिबंधित प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ मानगो नगर निगम ने अभियान शुरू कर दिया है. मंगलवार को उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम सह शपथ का आयोजन किया गया. इस दौरान एनयूएलएम के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने स्वच्छ भारत, हरित भारत तथा प्लास्टिक को ना और कपड़े के थैले को हां संबंधी शपथ कार्यक्रम लिया और लोगों को जागरूक किया. नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार बताया कि गली, मुहल्लों में जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को घर से कपड़े का थैला लेकर निकलने की अपील की जायेगी. हरित भारत के तहत पर्यावरण की रक्षा करने एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने प्लास्टिक का दुर्भाव से बचने का अपील की जा रही है. इस अवसर पर सीओ उर्मिला देवी, स्वयं सहायता समूह, दौलत महिला समिति, छत्रछाया महिला समिति की महिलाएं मौजूद रही.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version