PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी झारखंड दौरे पर, देश को दी अरबों की सौगात

PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जमशेदपुर की धरती से छह वंदे भारत ट्रेन समेत कई योजनाओं की सौगात दी. इसके बाद वे सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हो गये. पीएम मोदी से जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें...

By Sameer Oraon | September 15, 2024 4:44 PM
an image

लाइव अपडेट

पीएम मोदी झारखंड दौरे पर, देश को दी अरबों की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड दौरे पर हैं. उन्होंने देश को छह वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अरबों की सौगात दी है.

पीएम मोदी सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना

प्रधानमंत्री मोदी जमशेदपुर के गोपाल मैदान में लोगों को संबोधित करने के बाद वे सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हो गये. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वे अहमदाबाद जाएंगे. बता दें खराब मौसम की वजह से उनका रोड शो रद्द करना पड़ा था.

पीएम मोदी थोड़ी देर में पहुंचेंगे सभा स्थल

पीएम मोदी थोड़ी देर में पहुंचेंगे सभा स्थल. जानकारी उनका काफिला चांडिल पहुंच चुका है. वहीं, दूसरी तरफ जमशेदपुर के गोपाल मैदान में भारी भीड़ उमड़ी है.

पीएम मोदी बोले- मईयां सम्मान योजना के नाम पर लोगों को लूटने का काम कर रहे

जेएमएम को भी कांग्रेस से ही ट्रेनिंग मिली है. ये लोग मईयां सम्मान योजना के पर लोगों लोगों को लूटने काम कर रहे हैं. मइयां सम्मान का लाभ लेने के लिए भी लोगों से तीन-तीन सौ रुपये ले रहे हैं. अबुआ आवास योजना के नाम पर 25-25 हजार रुपये लिये जा रहे हैं.

पीएम मोदी बोले- 5 साल में झामुमो ने राज्य को लूटने का काम किया

पीएम मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने 5 साल में झारखंड को केवल लूटने का काम किया. इनके मंत्री के नौकर के घर से नोटों के ढेर मिलते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने वहां पर बैठ लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप इन लोगों से पाई पाई का हिसाब मांगना. उन्होंने बेरोजगारी का बात करते हुए कहा कि इन लोगों ने नौकरी देने का वादा किया. जब तक नौकरी नहीं तब तक बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गयी थी. लेकिन अब तक एक भी लोगों बेरोजगारी भत्ता मिला क्या.

पीएम मोदी बोले- जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया है

जेएमएम में कांग्रेस में भूत घुस गया है. जेएमएम कांग्रेस मजहब के नाम वोट बैंक बनाना चाहते हैं. वोट लेने के लिए ये लोग आदिवासी को मुद्दा बनाते हैं. लेकिन ये आदिवासियों की चिंता नहीं करते हैं. उन्होंने चंपाई सोरेन की तरफ इशारा करते हुए कहा क्या ये आदिवासी नहीं थे क्या. लेकिन इन्हें अपमानित किया गया.

पीएम मोदी बोले- आपके आशीर्वीद से मुझे जीत मिली

कुछ महीने पहले मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान यहां आया था. उस वक्त आपने मुझे अपना स्नेह दिया. एक तरफ सारा विपक्ष मुझे हराने के लिए लगा हुआ था. लेकिन आपके आशीर्वाद मैं फिर से मुझे जीत मिली.

पीएम मोदी थोड़ी देर में पहुंचेंगे सभा स्थल

पीएम मोदी थोड़ी देर में पहुंचेंगे सभा स्थल. जानकारी उनका काफिला चांडिल पहुंच चुका है. वहीं, दूसरी तरफ जमशेदपुर के गोपाल मैदान में भारी भीड़ उमड़ी है.

शिवराज सिंह चौहान बोले- पीएम मोदी को जनता की चिंता

पीएम मोदी के आगमन से पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमशेदपुर में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदैव जनता और गरीबों के कल्याण की चिंता रहती है. जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने तब PM आवास योजना शुरू की गई. गरीबों को पक्के मकान मिले कोई गरीब कच्चे घर में ना रहे, ये सपना उन्होंने पीएम आवास योजना के माध्यम से पूरा करना शुरू किया. "

जमशेदपुर के गोपाल मैदान में भीड़ जुटनी शुरू

जमशेदपुर के गोपाल मैदान में भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है. बीजेपी नेता सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा मंच का संचालन कर रही है. फिलहाल झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानद गोस्वामी ने संबोधन कर रहे हैं.

पीएम मोदी सड़क के जरिये जमशेदपुर के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से जमशेदपुर के लिए सड़क मार्ग के जरिये रवाना हो गये हैं. थोड़ी देर में वे गोपाल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से होते हुए जाएंगे जमशेदपुर

प्रधानमंत्री मोदी रांची सड़क मार्ग से होते हुए जमशेदपुर जाएंगे. जहां वे गोपाल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. खराब मौसम की वजह से उनका रोड रद्द कर दिया गया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑनलाइन लोगों को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में झारखंड के लोगों को करम पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने झारखंड के लोगों को विकास काम के लिए बधाई दी है. अब वंचितों को उनका अधिकार मिल रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑनलाइन लोगों को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में झारखंड के लोगों को करम पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने झारखंड के लोगों को विकास काम के लिए बधाई दी है. अब वंचितों को उनका अधिकार मिल रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेन का रांची एयरपोर्ट से ऑनलाइन उद्घाटन कर दिया है. अब उनके संबोधन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश की जा रही है.

पीएम मोदी का जमेशपुर दौरा टल गया है, रांची एयरपोर्ट से करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर दौरा टल गया है. अब वे रांची एयरपोर्ट से ही विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. भारी बारिश के कारण ये फैसला लिया गया है. इससे पहले रोड शो को भी रद्द कर दिया गया था.

पीएम मोदी का जमेशपुर दौरा टल गया है, रांची एयरपोर्ट से करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर दौरा टल गया है. अब वे रांची एयरपोर्ट से ही विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. भारी बारिश के कारण ये फैसला लिया गया है. इससे पहले रोड शो को भी रद्द कर दिया गया था.

पीएम मोदी का रोड शो रद्द

झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. पीएम मोदी का जमशेदपुर में होने वाला रोड शो रद्द हो गया है.

पीएम मोदी का जमशेदपुर दौरा रद्द

झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. पीएम मोदी का जमशेदपुर में होने वाला रोड शो रद्द हो गया है.

पीएम मोदी का रोड शो रद्द

झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. पीएम मोदी का जमशेदपुर में होने वाला रोड शो रद्द हो गया है.

पीएम मोदी का टल सकता है जमशेदपुर दौरा

प्रधानमंत्री मोदी का जमशेदपुर आना टल सकता है. अब वे रांची से ही वंदे भारत ट्रेन समेत कई योजनाओं का उदघाटन कर सकते हैं. फिलहाल वे राजधानी में ही इंतजार कर रहे हैं.

पीएम मोदी पहुंचे झारखंड, सोनारी एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची पहुंच चुके हैं. इसके बाद वे सोनारी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये.

पैतकर पेटिंग से तैयार किया गया है पीएम मोदी का मंच

पीएम मोदी के सभा के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है. मंच को एक पैतकर पेटिंग से तैयार की गयी है. जो दिखने में बेहज आकर्षक लग रहा है. साथ ही साथ सभी स्थल जाने वाले रास्ते का भी रंग रोगन किया गया है. लेकिन बारिश के कारण रोड शो वाली सड़क सुनसान है.

पैतकर पेटिंग से तैयार किया गया है पीएम मोदी का मंच

पीएम मोदी के सभा के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है. मंच को एक पैतकर पेटिंग से तैयार की गयी है. जो दिखने में बेहज आकर्षक लग रहा है. साथ ही साथ सभी स्थल जाने वाले रास्ते का भी रंग रोगन किया गया है. लेकिन बारिश के कारण रोड शो वाली सड़क सुनसान है.

टाटा नगर स्टेशन पर तैयारी पूरी

टाटा नगर स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी 6 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे. इसके लिए स्टेशन पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरे स्टेशन परिसर को सजा दिया गया है. साथ ही वंदे भारत ट्रेन भी खड़ी है. अतिथियों के बैठने के लिए शानदार व्यवस्था

की गयी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जारी किया संदेश, बोले- झारखंड के विकास के लिए हम कृतसंकल्प

प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ट्वीट कर अपने कार्यक्रम में जानकारी दे दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि झारखंड के तेज विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं. आज सुबह करीब 10 बजे टाटानगर में छह 'वंदे भारत' को हरी झंडी दिखाने के साथ साथ कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा. इसके अलावा पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम का भी हिस्सा बनूंगा.

टाटा नगर स्टेशन पर तैयारी पूरी

टाटा नगर स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी कई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे. इसके लिए स्टेशन पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरे स्टेशन परिसर को सजा दिया गया है. साथ ही वंदे भारत ट्रेन भी खड़ी है. अतिथियों के बैठने के लिए शानदार व्यवस्था

की गयी है.

टाटा नगर स्टेशन पर तैयारी पूरी

टाटा नगर स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी 6 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे. इसके लिए स्टेशन पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरे स्टेशन परिसर को सजा दिया गया है. साथ ही वंदे भारत ट्रेन भी खड़ी है. अतिथियों के बैठने के लिए शानदार व्यवस्था

की गयी है.

पीएम मोदी के आगमन से पहले लोगों की उमड़ी भीड़

पीएम मोदी के आगमन से पहले ही लोगों की भीड़ टाटानगर स्टेशन पर उमड़ चुकी है. उन्हें देखने के लिए लोगों की उत्सुकता इतनी है कि लोग बारिश की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. वे भींगते हुए स्टेशन के बाहर खड़े हैं.

पीएम मोदी के आगमन से पहले लोगों की उमड़ी भीड़

पीएम मोदी के आगमन से पहले ही लोगों की भीड़ टाटानगर स्टेशन पर उमड़ चुकी है. उन्हें देखने के लिए लोगों की उत्सुकता इतनी है कि लोग बारिश की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. वे भींगते हुए स्टेशन के बाहर खड़े हैं.

सीनियर आइएएस और आइपीएस को सुरक्षा की जिम्मेदारी :

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय स्तर से सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर आतंकवाद निरोधी दस्ते की हीट टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के अलावा अतिरिक्त अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा से पहले करेंगे रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर में जनसभा से पहले रोड शो करेंगे. पीएम मोदी बिष्टुपुर वोल्टाज बिल्डिंग से गोपाल मैदान मोड़ तक करीब एक किलोमीटर का रोड शो करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री का काफिला दिन के 11.15 बजे गोपाल मैदान पहुंचेगा. यहां जनसभा को श्री मोदी संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी हिमंताे विश्वा सरमा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद विद्युत वरण महतो, आदित्य साहू, कार्यक्रम प्रभारी अभय सिंह आदि मौजूद रहेंगे. सभा के बाद पीएम मोदी पौने एक बजे रांची के लिए रवाना होंगे. रांची से पौने दो बजे वे अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version