Jamshedpur News : राजा हत्याकांड में फरार बदमाश निशु को 96 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर जमशेदपुर ला रही पुलिस

Jamshedpur News : अमरनाथ सिंह गिरोह का शातिर बदमाश व बिष्टुपुर साउथ पार्क निवासी निसार हसन को मानगो थाना की पुलिस ने राजा सिंह हत्याकांड में 96 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शुक्रवार को दिल्ली से रवाना हुई है.

By RAJESH SINGH | June 21, 2025 1:12 AM
an image

पवन यादव हत्या व सन्नी यादव हत्याकांड में भी निशु की संलिप्तता आयी है सामने

Jamshedpur News :

अमरनाथ सिंह गिरोह का शातिर बदमाश व बिष्टुपुर साउथ पार्क निवासी निसार हसन को मानगो थाना की पुलिस ने राजा सिंह हत्याकांड में 96 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शुक्रवार को दिल्ली से रवाना हुई है. 2 फरवरी 2024 मानगो के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित सैलून में राजा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के पिता राम प्रवेश सिंह के आवेदन पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. नामजद लोगों में अंकित बच्चा, प्रवीण सिंह उर्फ छोटू, राहुल बच्चा, अर्जुन, राहुल राय, सुनील ठाकुर, अभिषेक सिंह, बलविंदर सिंह उर्फ गोलू और आकाश कुमार उर्फ बाबा बच्चा समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. उक्त मामले में पुलिस की जांच में निसार हसन उर्फ निशु की संलिप्तता भीसामने आयी थी. इसके अलावा 27 अगस्त 2023 को मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी पवन यादव की नदी किनारे सिर व पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

शहर में हत्या व फायरिंग कांड के बाद बहरीन भाग गया था निशु

जानकारी के अनुसार शहर में हत्या व फायरिंग कांड के बाद निसार हसन उर्फ निशु देश छोड़कर बहरीन चला गया था. बहरीन से ही निशु शहर में अपना गिरोह संचालित कर रहा था. निशु के खिलाफ निवर्तमान एसएसपी कौशल किशोर ने गत 14 मई को लुक आउट नोटिस जारी करवाया था. जिसके तहत सभी हवाई अड्डा पर निशु के पासपोर्ट व तस्वीर को साझा किया गया था. निशु के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उसे गिरफ्तार किया जाना था. निशु बहरीन में एक कंपनी में काम कर रहा था. गुरुवार को बहरीन से हवाई जहाज से निशु दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. जिसके बाद एयरपोर्ट पुलिस ने निशु को गिरफ्तार कर लिया.

विनय सिंह की हत्या के बाद वीडियो जारी कर खुद को बताया था निर्दोष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version