Prabhat Khabar Pratibha Samman: प्रभात खबर जमशेदपुर संस्करण द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन शनिवार को साकची स्थित रविंद्र भवन में किया गया. इस मौके पर जैक, सीबीएसइ और सीआइसीएसइ के 10वीं-12वीं के तकरीबन 1000 विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. प्रतिभावान स्पेशल (नि:शक्त) बच्चों को भी मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक कुमार शुभाशीष, विशिष्ट अतिथि जिला वन पदाधिकारी सबा अहमद के अलावा प्रभात खबर की ओर से प्रभात खबर जमशेदपुर के वरीय संपादक संजय मिश्र, प्रभात खबर के व्यावसायिक प्रमुख पिनाकी गुप्ता मंचासीन रहे. स्वागत भाषण वरीय संपादक संजय मिश्र ने दिया. अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों का मनोबल बढ़ाया एवं भविष्य में और बेहतर करने के संदेश दिये. इस दौरान बच्चों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने, करियर का चुनाव करने की दिशा मिली. वहीं, प्रायोजकों द्वारा किये गये सहयोग के लिए प्रभात खबर द्वारा उनका सम्मान स्मृति चिह्न देकर किया गया. अंत में प्रभात खबर के व्यावसायिक प्रमुख पिनाकी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन अंजन कुमार मित्रा ने किया.
आपकी यह सफलता, अगली यात्रा की शुरुआत है : पुलिस अधीक्षक
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक कुमार शुभाशीष ने अपने संबोधन में कहा कि एक बार टैलेंट और हार्ड वर्क में जंग छिड़ गयी. आपको क्या लगता है- कौन जीता होगा ? सभी बच्चों के सामने यह सवाल रखा गया. तब सिटी एसपी ने कहा कि जीत हमेशा ही हार्ड वर्क की होती है. इसलिए जीवन में परिश्रम करते रहना है. उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि 12 साल पहले वो भी बच्चों (स्टूडेंस) की पंक्तियों में ही बैठे थे. जब वह टेल्को एलएफएस में पढ़ रहे थे. शहर में ऐसी किसी प्रतिभा सम्मान में सम्मानित होने आये थे. उन्होंने कहा कि यह सफलता जीवन का एक पड़ाव है. यहां ठहरना नहीं है. आगे आपको और भी बेहतर करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाते हैं, वहां जमशेदपुर के टैलेंटेड लोग उन्हें मिल ही जाते हैं. जो बच्चे टॉपर्स की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाये, उनके लिए उन्होंने कहा कि 10वीं-12वीं का नंबर व सफलता एक अहम रोल प्ले करता है. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि इससे आपको लक्ष्य की प्राप्ति होगी. क्योंकि, आगे और भी चैलेंज आयेंगे, बेहतर प्रदर्शन करने और अच्छे नंबर मिलने के मौके मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ अच्छे नंबर मिलने से किसी का व्यक्तित्व नहीं बनता है. इसके लिए अपने अंदर व्यवहारिकता, संस्कार, चरित्रवान जैसे गुणों को भी निखारने की जरूरत है. अंत में उन्होंने कहा कि किसी सफलता को फाइनल डेस्टिनेशन (आखरी मंजिल) मत मानिये. यह अगली यात्रा का सार्टिंग प्वाइंट (शुरुआती स्थान) है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है : डीएफओ
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि डीएफओ सबा अहमद ने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्लस टू के बाद हमें समझ ही नहीं आ रहा था कि आगे करना क्या है. क्योंकि, हमारे समय में नहीं मोबाइल की सुविधा थी और न ही करियर गाइडेंस के लिए किसी तरह के कार्यक्रम व इवेंट्स होते थे. काफी उलझनों में था. फॉरेस्ट्री में बीएससी किया. इस दौरान डीएफओ बनने का लक्ष्य रखा. काउंसेलिंग में गया, तो रास्ते नजर आये. पढ़ाई पूरी करने के बाद पहली पोस्टिंग जमशेदपुर में हुई. उन्होंने बच्चों से कहा कि जो भी करें, दिल से करें. क्योंकि, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. माता-पिता को सामने रख कर मेहनत करें. अपनी बातों को विराम देने से पहले उन्होंने इस माॅनसून में सभी बच्चों एवं सभागार में उपस्थित लोगों को मां के नाम एक पौधा (बीज रोपण) करने की अपील की. सभी ने उनकी इस अपील को स्वीकार कर संकल्प लिया.
स्पेशल बच्चों को मिला सम्मान
तू मत घबरा रास्ते के कांटों से, तेरे आगे फूलों का जहान है. खुद की काबिलियत पर भरोसा रख. न डर जमाने से. यह पंक्तियां बलबीर कौर के स्वरचित कविता की हैं, जो समारोह में भाग लेने आयी थीं. बबलीर कौर सौ प्रतिशत दृष्टिबाधित हैं. लेकिन, उन्होंने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बना दी. बबलीर की तरह ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले शहर के अन्य नि:शक्त बच्चों को समारोह में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान -2025 से नवाजा गया. इस श्रेणी में रोशनी ( 10वीं-63.4 % सीबीएसइ), बलबीर कौर (डीबीएमएस, एनआइओएस-73%), कुमारी निकिता( आइएससी78 %), श्रेयस (10वीं 62%, सीबीएसइ), शुभोदीप (10वीं 79 %) व अथल (12वीं 72.4%) शामिल रहे. इन बच्चों ने चंद शब्दों एवं कविताओं की पंक्तियों से अपनी सफलता की कहानी को बयां किया.
प्रभात खबर ने किया प्रायोजकों का सम्मान
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान-2025 के प्रायोजकों में शारदा यूनिवर्सिटी, मानव रचना, इकफाई यूनिवर्सिटी, उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी, गोल एजुकेशनल सर्विस प्रा. लि., मेंटर्स एडुसर्व, साईं नाथ यूनिवर्सिटी, बंसल क्लासेस, सोना देवी यूनिवर्सिटी, आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, अरका जैन यूनिवर्सिटी, रुंगटा माइंस लिमिटेड, मीट जी, स्काई वे कैरियर हब, उषा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पूजा स्वीट्स एंड नमकीन शामिल रहे. सभी प्रायोजकों के प्रतिनिधियों का सम्मान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथों स्मृति चिह्न देकर किया गया.
लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए रात-दिन एक कर दें : अभिषेक राय
समारोह के मुख्य प्रायोजक रहे मानव रचना यूनिवर्सिटी के अभिषेक राय ने कहा कि छोटी-छोटी कोशिशें, लगातार प्रयास ही सफलती की कुंजी है. उन्होंने कहा कि अपने लिये एक लक्ष्य निर्धारित करें. फिर उसे पाने के लिए रात-दिन एक कर दें. अपने आदर्श और संस्कार को कभी न भूलें. उन्होंने कहा कि मानव रचना यूनिवर्सिटी 28 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में है.
अपनी रुचि को ध्यान में रख कर करियर चुनें : अभिषेक
समारोह के मीडिया प्रायोजक गोल एजुकेशन सर्विस लिमिटेड के अभिषेक ने बच्चों से कहा कि अपनी सफलता के लिए पहले अपने अभिभावक, टीचर और फिर खुद को शाबाशी दें. अपनी इच्छा और रुचि को जानें और उसी अनुसार अपने करियर का चुनाव करें. विकल्प एवं अवसर भरमार हैं. बस आपको यह तय करना है कि आप खुद को कहां देखना चाहते हैं. सफलला, लंबी यात्रा है और एक बार से यह यात्रा पूरी नहीं होती है. इसके लिए लगातार प्रयास करते रहना होगा.
इसे भी पढ़ें
आपको नये भारत का निर्माण करना है, इतिहास गढ़ना है, प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान में बोले अर्जुन मुंडा
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह