किस तरह काम करेगा मॉड्यूल
वियरिंग एयर कंडीशनर (Wearing Air Conditioner) फोन के आकार का पहनने योग्य थर्मल डिवाइस है, जो शरीर के विभिन्न हिस्से को ठंडा कर सकता है. यह प्रोटोटाइप है. इसे शर्ट या टी-शर्ट में पॉकेट की ओर अथवा पीठ पर एडजस्ट किया जा सकेगा. इसे कॉलर के पास भी लगा सकते हैं. इसका वजन 80 ग्राम होगा. जो मोबाइल फोन की तरह होगा. इसे मोबाइल एप्लिकेशन से भी नियंत्रित किया जा सकेगा. इसमें कूलिंग के पांच लेवल होंगे. एक अतिरिक्त बूस्ट मोड जो दो मिनट तक सीमित है और पंखे की गति के लिए एक नियंत्रक है. उपयोगकर्ता स्वचालित मोड भी सेट कर सकते हैं. यह उपयोगकर्ता की सेटिंग की तीव्रता के आधार पर लगभग 4-5 घंटे तक चार्ज रहता है.
कौन है रोहित सिन्हा
रोहित सिन्हा जुस्को स्कूल कदमा के 12 वीं के छात्र हैं. 17 साल की उम्र में भारत सहित अमेरिका, चीन, जापान, रूस समेत दुनियाभर के 14 देशों के 5000 से अधिक विद्यार्थियों के शिक्षक बन चुके हैं. ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर पिछले सवा साल में वह 5000 से अधिक लोगों को नि:शुल्क तकनीकी शिक्षा दे चुके हैं. रोहित सिन्हा के कार्य की सराहना अमेरिका के चार राज्यों (अर्कांसस, वेस्ट वर्जीनिया, मैसाचुसेट्स, यूटा ) के गवर्नर ने भी की है. रोहित टेकमास्टरिंग फर्म के सीइओ भी हैं.
Also Read: सरकारी स्कूल के बच्चे अब भी आ रहे पुरानी ड्रेस में, 4 माह पहले बदली गयी थी पोशाक, जानें कारण
केंद्रीय शिक्षा मंत्री व नीति आयोग ने की सराहना, पेटेंट का खर्च उठायेंगे
भारत सरकार के नीति आयोग के तहत संचालित होने वाले अटल इनोवेशन मिशन की ओर से दो सप्ताह पहले पुडुचेरी में राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल मेकिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया था. जिसमें झारखंड से रोहित सिन्हा का चयन किया गया था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने रोहित समेत अन्य विद्यार्थियों के इनोवेशन को देखा व उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी हासिल की. इसके बाद रोहित सिन्हा के वियरिंग एयर कंडीशनर के मॉडल को पेटेंट करने के लिए चयनित किया गया.
रिपोर्ट : संदीप सावर्ण, जमशेदपुर.