प्रभात खबर स्थापना दिवस पर 14 अगस्त तक कोल्हान में 1 लाख पौधे लगाने की लक्ष्य

14 अगस्त 2024 को प्रभात खबर के रांची संस्करण के 40 साल हो जाएंगे. प्रभात खबर की शुरुआत 14 अगस्त 1984 को हुई थी. इस मौके पर प्रभात खबर ने 14 अगस्त 2024 तक कोल्हान में 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.

By Kunal Kishore | July 14, 2024 9:20 PM
an image

जमशेदपुर : हिंदी दैनिक प्रभात खबर के रांची संस्करण के अगस्त 2024 में 40 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कोल्हान में 14 जुलाई (रविवार) से ‘नया पौधा, नया जीवन- आओ धरती का शृंगार करें’ अभियान शुरू किया गया. अभियान का शुभारंभ बाराद्वारी दुर्गापूजा मैदान में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने आम का पौधा लगा कर किया. इसके बाद प्रभात खबर जमशेदपुर के वरीय संपादक संजय मिश्र, यूनिट हेड पिनाकी गुप्ता, डॉ जॉय मुखर्जी, जयनंदन शर्मा, बाराद्वारी दुर्गापूजा कमेटी के अध्यक्ष सुकोमल भुकुटी, आदिवासी वेलफेयर एसोसिएशन के डायरेक्टर हिमांशु कुमार, रूपा भुकुटी, डॉ जया भादुड़ी, सतपाल सकुजा, कुलदीप सिंह, कमलजीत कौर समेत प्रभात खबर परिवार के सदस्यों ने पौधे लगाये. आदिवासी वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से आम, सागवान, अशोक, आकाशिया समेत विभिन्न प्रकार के 50 पौधे लगाये गये.

मिट्टी से रचा बसा अखबार है प्रभात खबर : वरीय संपादक


पौधारोपण के मौके पर वरीय संपादक संजय मिश्र ने कहा कि प्रभात खबर मिट्टी से रचा बसा अखबार है. इसका मिट्टी से गहरा नाता रहा है. कोरोना काल के दौरान हमने ऑक्सीजन के लिए लोगों को तड़पते देखा है. आज पर्यावरण में वायु की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. इसको देखते हुए प्रभात खबर ने पौधरोपण की जिम्मेवारी ली, ताकि झारखंड की मिट्टी और पाठकों से प्रभात खबर का रिश्ता और प्रगाढ़ हो सके. यूनिट हेड पिनाकी गुप्ता ने कहा कि प्रभात खबर 14 अगस्त को अपनी स्थापना के 40 वर्ष पूरे कर रहा है. इस अवसर पर हमने 14 अगस्त तक एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है. पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल व्यवसायी सतपाल सकुजा ने इन पौधों में पानी देने और सुकुमल भुकुटी ने इनके संरक्षण की जिम्मेवारी ली. मौके पर प्रभात खबर के संजीव भारद्वाज, सुमन, कन्हैयालाल सिंह, निखिल सिन्हा आदि मौजूद थे.

Also Read : रांची : आरएसएस की बैठक में हुआ मंथन, अब गौ सेवा और ग्राम विकास पर होगा जोर

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version