जिला प्रशासन और बस एसोसिएशन के सदस्यों के बीच बैठक, परेशानियों से कराया अवगत वरीय संवाददाता जमशेदपुर . जेपी सेतु भुइयांडीह से डिमना स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास बस स्टैंड शिफ्टिंग को लेकर जिला प्रशासन और बस एसोसिएशन के बीच मंगलवार को बैठक हुई. यह बैठक जिला परिवहन कार्यालय में डीटीओ धनंजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी थी. बैठक के दौरान, बस एसोसिएशन के सदस्यों ने डिमना में बस स्टैंड शिफ्ट होने पर कर्मचारियों और आम जनता को होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला. बस संचालकों ने मौजूदा स्थल पर ही बस स्टैंड के विस्तारीकरण की मांग की और नये स्थान पर सुविधाएं उपलब्ध होने तक शिफ्टिंग को टालने की अपील की. एसोसिएशन का कहना था कि दो स्थानों पर बस स्टैंड होने से आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा. इसके अलावा, डिमना में मानगो-साकची फ्लाइओवर निर्माण के लिए पाइपलाइन, बिजली पोल और अन्य संसाधनों की शिफ्टिंग होगी. जिसमें लिए तीन से चार महीने का समय लगेगा. इस दौरान मानगो-डिमना रोड पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए बस स्टैंड को डिमना स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास शिफ्ट करने की योजना बनाई गयी है. वहीं एसोसिएशन सदस्यों ने कहा परेशानी नहीं होगी वे डोबो होकर चलने के लिए तैयार है.
संबंधित खबर
और खबरें