जिला प्रशासन का वादा : दुर्गा पूजा के लिए हर सुविधा होगी उपलब्ध

पूजा कमेटी और प्रशासनिक पदाधिकारी करे आदेश का पालन,कमी पाये जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई : उपायुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:19 PM
an image

दुर्गा पूजा 2 दिन शेष

डीसी ने पूजा कमेटियों और प्रशासनिक अधिकारियों को चेताया-

कमी पाये जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

बैठक में पूजा कमेटियों की समस्याओं को किया गया चिह्नित, 48 घंटे के अंदर होगा निष्पादन

फोटो- दूबे जी

इंट्रो :::::::::::::

लाइफ @ जमशेदपुर

प्रशासनिक आदेश का करें पालन

डीसी ने कहा कि पूजा कमेटी और प्रशासनिक पदाधिकारी निर्गत आदेश का कड़ाई से पालन करें. जिला प्रशासन की ओर से पूजा कमेटी को जारी गाइड लाइन का कहीं भी उल्लंघन न हो. पदाधिकारी और दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य करें.

कोई भी सूचना थाना प्रभारी या डीएसपी को दें

डीसी ने बताया कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर उसकी जानकारी थाना प्रभारी या डीएसपी को दें. उन्होंने कहा कि विसर्जन में जो भी वाहन शामिल होगा, उस चालक और गाड़ी दोनों का वेरिफिकेशन रिपोर्ट थाना में जमा होना चाहिए. पर्व के दौरान किसी भी पूजा पंडाल में कोई अश्लील या भड़काउ गाना बजाना वर्जित है.

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

डीसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर कोई गलत पोस्ट वायरल हो रहा है, तो आप उसे शेयर नहीं करें. उसकी जानकारी स्थानीय थाना को अवश्य दें. अगर कोई सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ फौरन कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

13 अक्तूबर को होगा प्रतिमा विसर्जन

पंडाल उद्घाटन के पूर्व फायर, बिजली और बिल्डिंग का एनओसी जरूर लें

बैठक के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पंडाल के उद्घाटन के पूर्व पूजा कमेटी के सदस्य फायर, बिजली और बिल्डिंग का एनओसी जरूर प्राप्त कर लें. पूजा कमेटी इस बात का ध्यान रखें कि पूजा पंडाल तक दमकल की गाड़ी आसानी से पहुंच सके. आग बुझाने वाले कई यंत्र पंडाल परिसर में रखें. बालू का स्टोर कर पंडाल के पास रखें. ज्यादा भीड़ वाले दुर्गा पूजा पंडाल की कमेटी मेला में लोगों के पैदल चलने के लिए जगह रखें. इसके अलावे पूजा कमेटी एक अंडरटेकिंग जमा कराये कि विसर्जन में जो वाहन का प्रयोग हो रहा है, वह पूरी तरह से फिट है. चालक का वेरिफिकेशन भी सही ढंग से करें.

पूजा प्रारंभ होने के पूर्व सभी पंडाल में फोर्स पहुंच जायेगी

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम रहेगा. पूजा प्रारंभ होने के पूर्व सभी पंडाल में फोर्स पहुंच जायेगी. पंडाल में लगे सीसीटीवी कक्ष में पुलिस के साथ कमेटी का एक सदस्य जरूर रहे. उन्होंने पूजा कमेटी से अपील की कि अपने वालंटियर्स को ड्रेस कोड दें. पहचान पत्र दें, ताकि भीड़ में वे आम लोगों से अलग दिखे और पूजा घूमने आये लोग उनसे मदद ले सकें.

गाइड लाइन

– पंडाल के पास कोई भी आग से संबंधित कार्य न करें. पंडाल परिसर में आग निरोधक यंत्र जरूर रखें.

– पंडाल में प्रवेश और निकास का एक इमरजेंसी डोर भी रखें. महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग कतार बनाएं.

– पूजा के पूर्व थाना प्रभारी के साथ पूजा कमेटी एक बैठक जरूर कर लें.

– नदी घाट पर गोताखोर और एनडीआरएफ को तैनात किया जायेगा.

– विसर्जन के दौरान कोई भी सदस्य शराब न पीयें.

– गलती करने वालों को माफ नहीं किया जायेगा.

– पूजा कमेटी को जो भी पेपर अपडेट करने को कहा गया है, उसे निश्चित तौर पर अपडेट करा लें.

पूजा कमेटियों की समस्याओं पर हुई चर्चा

गोविंदपुर अन्ना चौक से जेम्को चौक तक लगे लाइट — फोटो है

परसुडीह- गोविंदपुर और गदड़ा जाने वाली सड़क जर्जर — फोटो है

पूजा पंडाल के पास हो पार्किंग — फोटो है

पूजा पंडाल के पास सुरक्षा रहे पुख्ता — फोटो है

— फोटो है

आवेदन देकर बतायी गयीं समस्याएं हो दूर — फोटो है

जमशेदपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने बताया कि समिति की ओर से जिला प्रशासन को पूजा कमेटियों की समस्याओं के बारे में पूर्व में ही आवेदन देकर अवगत करा दिया गया है. आवेदन में बतायी गयीं सभी समस्याओं का समाधान पूजा प्रारंभ होने के पूर्व किया जाये, ताकि पूजा कमेटी और मेला घूमने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version