राष्ट्रपति के गृह क्षेत्र से खुली पुरी स्पेशल ट्रेन, टाटानगर से 200 यात्री पुरी रवाना

Indian Railways News: राष्ट्रपति के गृह क्षेत्र से खुली पुरी स्पेशल ट्रेन. हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन पर सुबह आठ बजे मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने किया स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 10:20 PM
an image

Indian Railways News|राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह क्षेत्र ओडिशा के बादामपहाड़ से शनिवार को पुरी स्पेशल ट्रेन खुली. इसका हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन पर सुबह आठ बजे मुखिया देवी कुमारी भूमिज के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. यह ट्रेन सिदरसाई हॉल्ट एवं हल्दीपोखर स्टेशन पर रुकते हुए रवाना हुई. 10 कोच की यह ट्रेन सुबह 8.20 बजे टाटानगर पहुंची. यहां लगभग 200 लोग उक्त ट्रेन से पुरी रवाना हुए.

रथ यात्रा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पांच ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है. इसमें से दो ट्रेनें टाटानगर से लेकर कोल्हान के कई स्टेशनों पर ठहरेगी और यात्री यहां से पुरी जा सकेंगे. इसके तहत बालेश्वर-पुरी-बालेश्वर रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन छह जुलाई और 14 जुलाई को शाम 5:40 बजे बालेश्वर से रवाना होगी और उसी दिन रात 23:45 बजे पुरी पहुंचेगी.

वापसी में पुरी-बालेश्वर स्पेशल आठ जुलाई और 16 जुलाई को रात 01:15 बजे पुरी से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 08:00 बजे बालेश्वर पहुंचेगी. एक ट्रेन बंगरीपोसी-पुरी-बंगरीपोसी रथ यात्रा विशेष ट्रेन सात और 14 जुलाई को बंगरीपोसी से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 18:15 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी दिशा में पुरी-बांगरीपोसी स्पेशल आठ और 16 जुलाई को पुरी से रात 01:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 13:45 बजे बांगरीपोसी पहुंचेगी. 

अब 14 जुलाई को बादामपहाड़ से फिर जायेगी स्पेशल ट्रेन

बादामपहाड़-पुरी-बादामपहाड़ रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन छह जुलाई के बाद अब 14 जुलाई को बादामपहाड़ से सुबह छह बजे रवाना होगी. ट्रेन रात 21:15 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी दिशा में पुरी-बादामपहाड़ स्पेशल आठ जुलाई और 16 जुलाई को पुरी से रात 02:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 6:15 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी.

 राउरकेला से अब 14 को 21:50 बजे पूरी के लिए खुलेगी स्पेशल ट्रेन

राउरकेला-पुरी-राउरकेला रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन पांच जुलाई के बाद अब 14 जुलाई को रात 21:50 बजे राउरकेला से रवाना होगी. अगले दिन शाम 4:45 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी में पुरी-राउरकेला स्पेशल आठ जुलाई और 16 जुलाई को पुरी से रात दो बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 3:30 बजे राउरकेला पहुंचेगी. 

 राउरकेला से दूसरी ट्रेन 14 को 11:30 बजे पूरी के लिए खुलेगी स्पेशल ट्रेन

राउरकेला-पुरी-राउरकेला रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन छह जुलाई के बाद अब 14 जुलाई को राउरकेला से सुबह 11:30 बजे रवाना होगी. ट्रेन उसी दिन रात 11:15 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी में पुरी-राउरकेला स्पेशल आठ और 16 जुलाई को पुरी से सुबह 03:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 16:00 बजे राउरकेला पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version