जमशेदपुर. आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री व द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी कोच पूर्णिमा महतो मौजूद थी. मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को सक्सेस मंत्र दिये. उन्होंने कहा कि कामयाबी का एक ही मंत्र है . जीतोड़ मेहनत. विशिष्ट अतिथि शंभूनाथ महतो, संध्या महतो, सुखदेव महतो, दिलीप कुमार महतो, संजय कुमार सिंह, अनिता महतो मौजूद थी. शानदार प्रदर्शन करने वाली पृथ्वी हाउस ओवरऑल चैंपियन बनी. प्रतियोगिता के दौरान बच्चों योगा पर आधारित ड्रील प्रस्तुत करते हुए सबों का मनमोह लिया.
संबंधित खबर
और खबरें