Jamshedpur news. दिव्यांगजनों की प्रतिभा और आत्मबल का उत्कृष्ट उदाहरण है पर्पल फेयर : पूर्णिमा साहू
जमशेदपुर में झारखंड का पहला जिला स्तरीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण के लिए पर्पल फेयर आयोजित
By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 27, 2025 6:51 PM
Jamshedpur news.
सिदगोड़ा टाउन हॉल में झारखंड का प्रथम जिला स्तरीय पर्पल फेयर का आयोजन किया गया. पूर्वी सिंहभूम जिला में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से तथा समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केंद्र रांची के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पर्पल फेयर के आयोजन का उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके हुनर के प्रदर्शन, रोजगार के अवसरों की जानकारी आदि को बढ़ावा देना है.
सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा रोजगार, शिक्षा, प्रशिक्षण और पुनर्वास से संबंधित जानकारी देने के लिए 12 स्टॉल लगाये गये. विधायक पूर्णिमा साहू ने सांकेतिक रूप से 28 दिव्यांगजन एवं वृद्ध लाभार्थियों को सहायक यंत्र जैसे व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, नी बेस, एलएस बेल्ट, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ऑक्जीलरी क्लच प्रदान किया. सक्षम फाउंडेशन एवं ओएनजीसी के सहयोग से दृष्टिहीन दिव्यांगजनों को टॉर्च इट द्वारा निर्मित 38 सारधी स्मार्ट केन और 30 ज्योति एआइ स्मार्ट ग्लास वितरित किये गये. कार्यक्रम में स्पेशल ओलिंपिक में हिस्सा लेनेवाले चार दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है