Jamshedpur news. ब्लैक स्पॉट, गहरे जलाशय के पास खतरे से संबंधित साइनिंग लगाने का निर्देश

आपदा प्रबंधन एजेंसी, सिविल डिफेंस की बैठक, आकस्मिक परिस्थिति व आपदा से निपटने, प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने की रणनीति पर हुई चर्चा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 14, 2025 9:04 PM
an image

Jamshedpur news.

प्राकृतिक आपदा की स्थिति में पूर्व की तैयारियों के माध्यम से संभावित खतरों तथा नुकसान को न्यूनतम करने तथा प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने की रणनीति पर समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन एजेंसी तथा सिविल डिफेंस की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित एजेंसी आपदा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें. प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, अग्नि कांड, चक्रवात सहित सड़क दुर्घटना, जलाशयों में डूबने आदि से प्रभावितों को मदद-मुआवजा पहुंचाने में अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ काम करने की सलाह देते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रभावितों का अभिलेख तैयार कर यथाशीघ्र जिला आपदा प्रबंधन को भेजे, ताकि समय पर आर्थिक मदद की जा सके.

नियमित रूप से जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए अभियान चलाने का निर्देश

बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसपी सिटी कुमार शिवाशीष, एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एडीसी भागीरथ प्रसाद, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्णा कुमार सभी प्रखंड व अंचल अधिकारी, सेना के कमांडिंग ऑफिसर, कमांडेंट आरएएफ, सिविल डिफेंस सहित अन्य आवश्यक सेवा प्रदाता विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version