आपातकाल की बरसी पर मां को याद कर क्यों भावुक हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

Raghubar Das on Emergency Day: रघुवर दास प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी मां को याद कर भावुक हो गये. कहा कि जब उनकी घर से रात के 2 बजे गिरफ्तारी हुई, तो मां न केवल मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी थी, बल्कि उन्हें ताकत भी देतीं थीं. मां की आंखों में उमड़ा वह स्नेह उन्हें आज भी याद आता है. कहा कि आपातकाल लगने के दौरान कई दिनों तक वे अपना घर छोड़कर दूसरों के घरों में छिपते रहे.

By Mithilesh Jha | June 25, 2025 8:26 PM
an image

Raghubar Das on Emergency Day| जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने कहा है कि आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या करने वाली कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को संविधान की नैतिक दुहाई देने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस पार्टी की तत्कालीन प्रमुख और देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बिना कैबिनेट की बैठक बुलाये आपातकाल लगाने के फैसले पर राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद से हस्ताक्षर करा लिये थे. कांग्रेस ने 60 वर्षों के शासनकाल में 90 गैर कांग्रेसी सरकारों को गिरा दिया.

आपातकाल को स्कूली शिक्षा में शामिल करे केंद्र – रघुवर

रघुवर दास ने कहा है कि केंद्र सरकार को स्कूली शिक्षा में आपातकाल के अध्याय को भी शामिल करना चाहिए, ताकि आनेवाली पीढ़ी संविधान के साथ मजबूती से खड़ी रहे. आपातकाल के 50 साल पूरा होने के अवसर पर साकची स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रघुवर दास ने कहा कि आपातकाल के बाद देश की जनता ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया और उसे सत्ता से उखाड़ फेंका.

इमरजेंसी को हमेशा काले अध्याय के रूप में याद किया जायेगा – रघुवर दास

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में आपातकाल काले अध्याय के रूप में हमेशा याद किया जायेगा. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने विपरीत परिस्थितियों में सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए देश को परेशानियों में धकेला. बिना किसी आदेश के आरएसएस, आनंद मार्ग, जमात-ए-इस्लामी समेत समाजसेवी संगठनों के प्रमुख सदस्यों व देश की राजनीति में विपक्ष की आवाज बुलंद करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, मोरारजी देसाई व लोकनायक जयप्रकाश नारायण समेत देश के विपक्षी नेताओं जेल में ठूंस दिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोंट दिया’

उन्होंने कहा कि देश के नेताओं को जेल में डालकर उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया गया. आपातकाल की घोषणा के साथ ही कई अखबारों के कार्यालयों की बिजली काट दी गयी. कई संपादक-पत्रकारों को जेल भेजकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोंट दिया गया. ऐसा करके कांग्रेस ने खुद को अंग्रेजी हुकूमत से भी क्रूर बताने का प्रयास किया. प्रेस को झुकाया गया, उस पर सेंसर लगाये गये. उन्होंने कहा कि जो भी आवाज आपातकाल के खिलाफ उठी, सबको कुचल दिया गया. बावजूद इसके भाजपा की पंच निष्ठा में एक निष्ठा मजबूत लोकतंत्र भी है.

‘12 जून को छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस हारी, इंदिरा गांधी के खिलाफ आया फैसला’

रघुवर दास ने कहा कि आज लोकतंत्र की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि आपातकाल जैसी परिस्थिति फिर से पैदा करने का कोई दल साहस नहीं करेगा. 12 जून को दो बड़ी घटनाएं हुई, पहली कांग्रेस छात्र संघ का चुनाव, जिसमें वह गुजरात में बुरी तरीके से हारी. दूसरी घटना इलाहाबाद की अदालत ने इंदिरा गांधी के खिलाफ फैसला दिया.

मां को याद कर भावुक हुए रघुवर, बोले गिरफ्तारी के वक्त मां ने दी ताकत

रघुवर दास प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी मां को याद कर भावुक हो गये. कहा कि जब उनकी घर से रात के 2 बजे गिरफ्तारी हुई, तो मां न केवल मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी थी, बल्कि उन्हें ताकत भी देतीं थीं. मां की आंखों में उमड़ा वह स्नेह उन्हें आज भी याद आता है. कहा कि आपातकाल लगने के दौरान कई दिनों तक वे अपना घर छोड़कर दूसरों के घरों में छिपते रहे.

6-7 जुलाई की रात 2 बजे रघुवर दास हुए थे गिरफ्तार

रघुवर दास ने कहा कि 6-7 जुलाई की रात काफी बारिश हो रही थी. वे यह सोचकर अपने घर आ गये कि खराब मौसम में पुलिस नहीं आयेगी, लेकिन किसी खबरी ने यह बात पुलिस को बता दी. रात के 2 बजे पुलिस ने उनके घर को घेर लिया. उन्होंने कपड़े पहने और बाहर निकले. एक माह तक उन्हें साकची जेल में रखा गया. फिर वहां से 16 अगस्त को गया जेल भेज दिया गया. वहां से निकलने के बाद भी पुलिस की उनको गिरफ्तार करने की योजना थी, लेकिन वे भागकर गुवहाटी चले गये और काफी दिनों तक वहीं रहे.

एक साइकिल सवार राहगीर ने कहा- भाग जाओ, इमरजेंसी लग गयी है

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जब देश पर आपातकाल थोपा, तो उस वक्त वे अपने साथियों के साथ भालूबासा (किशोर संघ) में बांस-पुआल से एक कार्यालय बना रहे थे. छात्र संघ की राजनीति के लिए. उसी वक्त एक साइकिल सवार राहगीर ने कहा, ‘जल्दी यहां से भागो… इमरजेंसी लग गयी है… किसी भी वक्त पुलिस आकर गिरफ्तार कर लेगी.’ रघुवर दास और उनके साथी वहीं थोड़ी देर के लिए छुप गये. आधे घंटे में ही पुलिस वहां पहुंची. कार्यालय बनाने के लिए रखे बांस-पुआल को उखाड़ ले गयी.

इसे भी पढ़ें

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत स्थिर, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं झारखंड के पूर्व सीएम

Weather Alert: अगले 2 घंटे में झारखंड के 11 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, हो जायें सावधान

Tiger Havoc in Ranchi: रांची के मरदु गांव में किसान के घर में घुसा बाघ, तो लोगों ने क्या किया, जानकर रह जायेंगे दंग

क्या है झरिया पुनर्वास संशोधित मास्टर प्लान! प्रभावितों को क्या-क्या मिलेगा, यहां पढ़ें

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version