जमशेदपुर में BJP सदस्यता अभियान को गति देने उतरे रघुवर दास, खुद फॉर्म भरा और दिलायी सदस्यता

भाजपा गोलमुरी मंडल ने मंगलवार को टुइलाडुंगरी क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया. झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास भाजपा सदस्यता अभियान को गति देने के लिए घर-घर पहुंच रहे हैं और सदस्यता दिला रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | January 28, 2025 10:40 PM
an image

जमशेदपुर-भाजपा सदस्यता अभियान को गति देने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओडिशा के पूर्व राज्यपाल खुद घर-घर दस्तक देने पहुंच रहे हैं. मंगलवार को भाजपा के गोलमुरी मंडल में सदस्यता अभियान मंडलाध्यक्ष पप्पू उपाध्याय के नेतृत्व में टुइलाडुंगरी में चलाया गया. सदस्यता अभियान में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से संर्पक किया. खुद सदस्यता का फॉर्म भरकर कई लोगों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलायी.

भाजपा की विचारधारा और नीतियों से कराया अवगत

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने व्यक्तिगत रूप से लोगों को सदस्यता दिलाते हुए भाजपा की विचारधारा और नीतियों से अवगत कराया. अभियान में कार्यकर्ताओं ने नमो एप के माध्यम से एवं फॉर्म भरकर लोगों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता प्रदान की. अभियान के दौरान लोगों में भाजपा के प्रति उत्साह देखने को मिला, जहां महिलाएं, युवा और वरिष्ठ नागरिक सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आये. श्री दास ने क्षेत्र के पुराने लोगों के घर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना. कई महिलाओं ने वृद्धा और विधवा पेंशन ना मिलने के कारण हो रही परेशानियों से रघुवर दास को अवगत कराते हुए हस्तक्षेप की मांग की. क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट खराब होने की ओर भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने सभी समस्याओं पर उचित समाधान का भरोसा दिया.

भाजपा ही लोगों के दिलों में एकमात्र पार्टी-रघुवर दास


पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा का सदस्य बनना केवल एक संगठन से जुड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक महान राष्ट्र-निर्माण की यात्रा का हिस्सा बनना है. अभियान में जनता का उत्साह यह दर्शाता है कि भाजपा ही लोगों के दिलों में एकमात्र पार्टी है, जो विश्वास और विकास का प्रतीक है. अभियान के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, डॉ राजीव कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, राकेश सिंह, प्रेम झा, अशोक सामंत, धीरज पासवान, श्रीनू राव, बी श्रीनिवास राव, सतीश शर्मा, बंटी अग्रवाल, दशमी पूर्ति, रंजीत गुप्ता, मोहन कुमार, लक्ष्मण बेहरा, सतीश कुमार, कामेश्वर साहू, किशोर राजा, हरेराम यादव, मोहम्मद इकबाल, उमेश गिरी, मोहम्मद वाहिद, मो फैय्याज, मदन साहू, हेमा देवी, दीपक मुखर्जी, वीर सिंह बोदरा, छगन लाल, सुनीता रानी, इंदरजीत सिंह बिट्टू, रामलाल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने बजट पूर्व संगोष्ठी में बताया कैसा हो बजट दस्तावेज? अबुआ बजट पोर्टल पर सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वाले पुरस्कृत

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version