यूनियन टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज यूनियन
Jamshedpur News :
कोषाध्यक्ष के एकल पद पर कमलेश कुमार सिंह चुनाव जीते. कमलेश कुमार सिंह ने निकटतम प्रतिद्वंदी नेहा उपाध्याय को 95 मतों से पराजित किया. मंगलवार को देर रात हुए चुनाव में रघुनाथ पांडेय समर्थक लगभग सभी उम्मीदवारों ने क्लिन स्विप किया. सभी पदों पर उनके ही खेमें के लोग जीते. इसके अलावा 17 कमेटी मेंबर के पद पर 40 प्रत्याशियों का मुकाबला हुआ. तीन कमेटी मेंबर निर्विरोध हुए, जिन्होंने रघुनाथ पांडेय को समर्थन दिया था. उपाध्यक्ष के पद पर अखिलेश कुमार राय, दिनेश कुमार महतो और पिंटू शर्मा जीते, जिनमें अखिलेश और दिनेश कुमार रघुनाथ पांडेय खेमे के थे. सहायक सचिव के पद पर अवध किशोर सिंह और संजू महतो विजयी हुए. चुनाव में विपक्ष के लोग कहीं नहीं टिक पाये. चारो खाने चित हो गये. विपक्षी खेमे की जितनी भी लामबंदी थी, वह धाराशायी हो गयी. यह उम्मीद थी कि गोपाल जायसवाल चुनाव जीत जायेंगे. लेकिन उनको भी हार का मुंह देखना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है