Jamshedpur news. टाटानगर रेलवे अस्पताल का होगा विस्तार, कई सुविधाएं होगी शुरू
अस्पताल में साफ पानी के लिए अलग से वाटर ट्रीटमेंट की व्यवस्था होगी
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 14, 2025 9:18 PM
Jamshedpur news.
टाटानगर रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट प्लान को लेकर जहां काम चल रहा है, वहीं टाटानगर रेलवे अस्पताल का भी विस्तार का प्लान बनाया गया है. इसके तहत अस्पताल में कई नयी सुविधाएं शुरू होने जा रही है. इसे लेकर तैयारी की गयी है. अंतिम मंजूरी मिलने के बाद इसका टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. अस्पताल में साफ पानी के लिए अलग से वाटर ट्रीटमेंट की व्यवस्था होगी और कर्मचारियों के परिजनों को बेहतर भोजन उपलब्ध भी कराया जायेगा.
टाटानगर रेलवे अस्पताल में आने वाले दिनों में सारे लैब टेस्ट संभव हो सकेगा. वर्तमान में यहां का लैब बंद है. इस बंद लैब को चालू कराने की तैयारी है. इसके अलावा अस्पताल में बेड की भी संख्या बढ़ायी जायेगी. 45 बेड को स्वीकृत किया गया है, जिसको लगाया जायेगा. लोगों को टेलीमेडिसिन की भी सुविधा मिले, इसके लिए कोशिश हो रही है. नये सिरे से चिकित्सकों की संख्या को भी बढ़ायी जायेगी. इसे लेकर भी तैयारी की गयी है. इसके लिए प्राइवेट चिकित्सकों की बहाली होगी, जबकि स्थायी तौर पर भी चिकित्सकों को बहाल किया जायेगा. वर्तमान में रेफर करने की केवल प्रक्रिया अपनायी जाती है. ऐसे में यह कोशिश हो रही है कि रेफर के बजाय यहीं पर सबका इलाज हो जाये. इसके लिए भी उपाय किये जा रहे हैं. वन स्टॉप सेंटर और नयी बिल्डिंग को भी बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है