Jamshedpur news. रेलवे एक हजार से अधिक अतिक्रमित मकान, दुकान हटायेगा
एक-एक करके पूरे एरिया को खाली कराया जायेगा
By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 16, 2025 8:02 PM
Jamshedpur news.
रेलवे अपनी विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है. इस दिशा में सारे डेवलपमेंट प्लान को एक्जीक्यूट कराया जा रहा है. इस कड़ी में एक हजार से अधिक मकान, दुकान और अन्य अतिक्रमण को हटाया जायेगा. रेलवे के इंजीनियरिंग, लैंड और आरपीएफ की ओर से संयुक्त रूप से कार्य योजना बनायी गयी है. एक-एक करके पूरे एरिया को खाली कराया जायेगा. इसके तहत रेलवे ट्रैक के किनारे बसे ग्वाला पट्टी, मकदुमपुर, झारखंडनगर, सुंदरनगर समेत लगभग 1000 से अधिक घरों को हटाने की तैयारी चल रही है.
पानी की निकासी का तैयार हो रहा रास्ता
बीते वर्ष भारी बारिश के दौरान मुंशी मोहल्ला में कई घरों में पानी भर गया था. इसके पीछे मुख्य कारण स्थानीय नाले की अवरुद्ध निकासी बतायी गयी थी. स्थिति का जायजा लेने के मौके पर उपायुक्त, स्थानीय विधायक समेत कई अधिकारी पहुंचे थे. रेलवे यार्ड के समीप अंडरपास के निर्माण कार्य के दौरान एक ओर से नाले का मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया था. इससे बरसात का पानी ट्रैक पर जमा होने लगा. अब रेलवे प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के लिए बड़े पैमाने पर नाले की सफाई और चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. परसुडीह से केंद्रीय विद्यालय तक नाले की सफाई में जेसीबी मशीनें और मजदूरों की टीम लगायी गयी है. साथ ही स्टेशन से लोको की ओर जा रही अंडरपास में पानी जमा न हो, इसके लिए पानी के रूख को मोड़ने की दिशा में भी कार्य जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है