जमशेदपुर. दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 25-27 जून तक खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग वीमेंस आर्चरी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस में जमशेदपुर की रहने वाली युवा तीरंदाज राज अदिति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया. कोच रोहित कुमार की देखरेख में आर्चरी क्लब बर्मामाइंस में ट्रेनिंग करने वाली राज अदिति को 60 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला. वहीं, रांची खेल गांव स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर की तीरंदाज अंजनी कुमारी ने स्वर्ण पदक मिला. कोच डी साईश्वरी की देखरेख में अभ्यास करने वाली अंजनी को इनाम स्वरूप एक लाख रुपये का पुरस्कार मिला. अंजनी व अदिति दो कंपाउंड वर्ग की तीरंदाज है.
संबंधित खबर
और खबरें