jamshedpur : कलश यात्रा में 201 महिलाओं ने भरा जल

राजीव पथ डिमना रोड स्थित श्री श्री मारुति नंदन महावीर मंदिर में शिवलिंग की स्थापना

By AKHILESH KUMAR | May 6, 2025 12:55 AM
feature

जमशेदपुर. राजीव पथ डिमना रोड स्थित श्री श्री मारुति नंदन महावीर मंदिर में शिवलिंग की स्थापना को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. डीजे बैंड बाजा के साथ सुबह आठ बजे मंदिर से यात्रा शुरू हुई. सुवर्णरेखा नदी में गंगा पूजा और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश भरा गया. इसमें 201 महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कलश के साथ करीब ग्यारह बजे श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, जहां कलश स्थापित किया गया. सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा की. पंचांग पूजन के साथ मंडप प्रवेश किया गया. सामूहिक आरती हुई. बनारस के पांच पंडितों की देखरेख में अनुष्ठान हो रहा है. नौ मई को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा होगी. मंदिर कमेटी की ओर से सभी महिलाओं को पूजा का पट्टा और गमछा भेंट किया गया. शिव पुराण कथा का किया श्रवण संध्या छह बजे शिव पुराण कथा हुई, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कथावाचक वृंदावन के सहदेव पांडेय ने आदि शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिव पुराण में शिव को प्रधान देव कहा गया है. इसमें भगवान शिव के भव्यतम व्यक्तित्व का गुणगान किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी पुराणों में शिव को त्याग, तपस्या, वात्सल्य और करुणा की मूर्ति कहा गया है. शिव सहज ही प्रसन्न हो जाने वाले और मनोवांछित फल देने वाले हैं. जलाधिवास व अन्नाधिवास आज मंदिर के पुरोहित वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि छह मई को शिवलिंग का जलाधिवास और अन्नाधिवास होगा. नौ मई को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा और 10 मई को हवन के साथ अनुष्ठान संपन्न होगा. मंदिर कमेटी के मनोज कुमार गिरि ने बताया कि शिवलिंग उज्जैन से लाया गया है. अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रभात सिंह, विनय कुमार यादव, मुन्ना शर्मा व अन्य का योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version