Jamshedpur news. राजेंद्र सिंह सबकी सुनकर और सबको साथ लेकर चलते थे : आरके सिंह
राजेंद्र सिंह की जयंती पर टाटा मोटर्स यूनियन ने दी श्रद्धांजलि
By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 21, 2025 10:06 PM
Jamshedpur news.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में बुधवार को पूर्व मंत्री सह मजदूर नेता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह की जयंती मनायी गयी. यूनियन के सभागार में आयोजित जयंती समारोह में यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, तमाम यूनियन के पदाधिकारियों, कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों ने राजेंद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र बाबू मृदु भाषी, कुशल नेतृत्वकर्ता एवं जनप्रिय नेता थे. कुशल व्यक्तित्व एवं उत्तम आचरण के लिए उन्हें श्रेष्ठ विधायक का सम्मान झारखंड विधानसभा से मिला. इंटक के राष्ट्रीय महासचिव सह दिग्गज मजदूर नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह एक ऐसे नेता थे, जो सबकी सुनकर और सबको साथ लेकर चलते थे. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि राजेंद्र सिंह का जमशेदपुर से विशेष लगाव था. मजदूर एवं मजदूर संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ऐसी थी कि सत्ता के शिखर पर पहुंचने के बावजूद उन्होंने खुद को कभी भी मजदूर एवं मजदूर संगठन से अलग नहीं किया. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, अजय भगत, जुगनू बर्मा, संजीव रंजन, अजय सिंह बब्बू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है