जमशेदपुर. सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से रविवार को तुलसी भवन बिष्टुपुर में हिंदी रचनाधर्मितिा पर आधारित एकदिवसीय कार्यशाला ””””युवा रचनाकार”””” आयोजित की गयी. इसमें शहर के 25 विद्यालयों से 176 विद्यार्थियों, 46 शिक्षकों और कई साहित्यकारों ने भाग लिया.
काव्य सत्र में छात्रों को किया प्रोत्साहित
काव्य सत्र में विशेषज्ञ शेषनाथ सिंह ””शरद”” तथा समन्वयक डाॅ रागिनी भूषण, कथा सत्र में विशेषज्ञ डाॅ विजय शर्मा और समन्वयक वसंत जमशेदपुरी, पत्रकारिता सत्र में विशेषज्ञ जयप्रकाश राय और समन्वयक दिव्येंदु त्रिपाठी ने शिरकत की. सभी ने संबंधित विषय पर प्रकाश डाला. समापन सत्र में छात्र- छात्राओं ने स्वरचित काव्य पाठ किया. इसकी अध्यक्षता तुलसी भवन के न्यासी अरुण कुमार तिवारी ने की. मुख्य अतिथि अब्दुल बारी, मेमोरियल कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा ने छात्रों को कविता लिखने के लिए प्रोत्साहित किया. इससे पहले रांची विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ जंग बहादुर पांडेय ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के न्यासी सुभाष चंद्र मुनका ने की. संस्थान के मानद महासचिव डॉ प्रसेनजित तिवारी ने स्वागत भाषण दिया. पूनम महानंद ने संचालन किया. संस्थान के उपाध्यक्ष राम नंदन प्रसाद ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर मुख्य अतिथि सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह, डाॅ यमुना तिवारी व्यथित, डाॅ अजय कुमार ओझा, अरुणा भूषण शास्त्री, वीणा पांडेय भारती, नीलिमा पांडेय, कैलाश नाथ शर्मा गाजीपुरी व अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है