rapid chess tournamnent at adityapur: मनदीप मुखी विजेता व रोहन बने उपविजेता

अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य में सरायकेला-खरसावां शतरंज एसोसिएशन की ओर से आदित्यपुर में एक दिवसीय ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | July 21, 2025 9:12 PM
an image

जमशेदपुर. अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य में सरायकेला-खरसावां शतरंज एसोसिएशन की ओर से आदित्यपुर में एक दिवसीय ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम के मनदीप मुखी विजेता व जमशेदपुर के रोहन विजय शांडिल्य उपविजेता और अरिजीत घोष तीसरे स्थान पर रहें. विजेता, उपविजेता व तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: छह हजार, चार हजार व तीन हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गयी. गगनदीप सिंह चौथे व रांची के आदित्य तनय शर्मा को पांचवां स्थान मिला. नौ चक्र तक चले इस प्रतियोगिता के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में कुल 30 हजार रुपये की इमामी राशि बांटी गयी. इसके अलावा अंडर-7 से लेकर अंडर-15 आयु वर्ग तक के टॉप-3 खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता का सफल संचालन इंटरनेशनल ऑर्बिटर विशाल कुमार मिंज, ऑर्बिटर विक्रम कुमार और निर्णायक मंडली शुभांगी वर्मा, अनिरुद्ध साहू एवं अभ्रदीप बनर्जी द्वारा किया गया. मौके पर जिला शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार, संयुक्त सचिव मिलन कुमार, तपस दास, सुमीत कुमार, एनके तिवारी, चंदन कुमार प्रसाद एवं मुकुंद प्रसाद मौजूद थे. जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने भविष्य में भी लगातार इस तरह के आयोजन करने का आश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version