jamshedpur : रास्का फिल्म फेस्टिवल में ”सकाम आलोम ओड़ेजा” को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार
रास्का फिल्म फेस्टिवल में 'सकाम आलोम ओड़ेजा' को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार
By AKHILESH KUMAR | May 6, 2025 12:53 AM
जमशेदपुर.
रास्का (पंडित रघुनाथ अकादमी ऑफ संताली सिनेमा एंड आर्ट) के पांच दिवसीय 13वें संताली फिल्म फेस्टिवल में सोमवार को बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज स्कूल सभागार में सिने अवाॅर्ड समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल की मंत्री बीरबाहा हांसदा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक चुनीबाला हांसदा, टाटा स्टील फाउंडेशन के जीरेन टोपनो, पद्मश्री दमयंती बेसरा, पूर्व विधायक सह रास्का के निदेशक सूर्यसिंह बेसरा, भोगला सोरेन मौजूद थे. अतिथियों ने ओल गुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित और दीप प्रज्वलित कर अवाॅर्ड समारोह का शुभारंभ किया. अवाॅर्ड समारोह में 21 कैटेगरी में पुरस्कार का वितरण किया गया. हर कैटेगरी में तीन-तीन फिल्म को नॉमिनेट किया गया था, जिसमें बेस्ट फिल्म का पुरस्कार ”सकाम आलोम ओड़ेजा” को दिया गया. वहीं, बेस्ट एक्टर व एक्ट्रेस का पुरस्कार प्रियो हेंब्रम(जोनोम-जोनोम) और टीना हेंब्रम (सकाम आलोम ओड़ेजा) को दिया गया. जबकि बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार दशरथ हांसदा को दिया गया. मौके पर मुख्य तिथि बीरबाहा हांसदा ने कहा कि वर्तमान समय में संताली और क्षेत्रीय फिल्में बहुत अच्छी बन रही हैं. आने वाले दिनों में यह और अधिक समृद्ध और विकसित बनेगा. वर्तमान समय में किसी भी निर्माता और निर्देशक को सरकारी किसी तरह का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. बावजूद इसके निर्माता निर्देशक अपनी निजी खर्चे पर फिल्में बना रहे हैं और फिल्म इंडस्ट्री को मजबूत बना रहे हैं. झारखंड की राज्य सरकार से आग्रह है कि संताली एवं क्षेत्रीय फिल्म को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए निर्माता और निर्देशकों को सहयोग प्रदान किया जाए. उन्होंने कहा कि झारखंड समेत आसपास के राज्य में फिल्म निर्माण की दृष्टिकोण से अच्छे लोकेशन हैं. यदि सरकार की ओर से निर्माता-निर्देशकों को सहयोग किया जाएगा, तो बॉलीवुड की तरह यहां भी अच्छी फिल्में बन सकती हैं.
इन्हें मिला पुरस्कार
बेस्ट फिल्म : सकाम आलोम ओड़ेजा
बेस्ट स्टोरी राइटर : मानसिंह माझी (सकाम आलोम ओड़ेजा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : दीपक बारी (जोनोम जोनोम)
बेस्ट चरित्र अभिनेता : पंकज मुर्मू (सकाम आलोम ओड़ेजा)