Jamshedpur news. तीन मई को रांची में राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली सभी कांग्रेसी पहुंचें

कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप ने की अहम बैठक

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 26, 2025 7:14 PM
feature

Jamshedpur news.

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला स्तरीय विस्तारित कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टुपुर में आयोजित की गयी. जिलाध्यक्ष ने प्रोटोकॉल के तहत मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप एवं जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी को अंगवस्त्र एवं गांधी टोपी पहनाकर स्वागत किया.मुख्य अतिथि ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी के राजू व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का संदेश लेकर आये हैं. आगामी तीन मई को रांची के पुराने विधान सभा के पास मैदान में सेक्टर-2, धुर्वा में राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी कांग्रेसी हिस्सा लें. संगठन स्तर पर उनका दायित्व है कि कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के चारों मंत्रीगण के विभाग से संबंधित जो भी जनहित के कार्य है, उसका आवेदन पत्र बना कर उनको सौंपें. वैसे सभी कार्यों को जनहित में पूरा कराने का प्रयास करेंगे. खिजरी विधान सभा की तर्ज पर पूर्वी सिंहभूम के छह विधान सभा की तर्ज पर सभी कमेटियों को मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे से आग्रह है कि 20 सूत्रीय मंत्री को निमंत्रित कर उनके साथ जनहित के मामले लाया जाये. कांग्रेस पार्टी का सोशल मिडिया विभाग मजबूत करें. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्षों को उम्मीदवार चयन में पावर मिल गया है. देश को कांग्रेस की जरूरत है, बीजेपी संविधान को समाप्त करना चाहती है. संविधान को बचाने के लिए आंदोलन में आम जनता को शामिल करायें. विधान सभा स्तर पर 18 वरिष्ठ नेताओं, प्रखंड स्तर पर 11 नेतागण, मंडल स्तर पर 11 नेतागण की सूची तैयार करें और उन्हें रैली में आमंत्रित करें.जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि रांची रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल होंगे. बैठक का संचालन संजय सिंह आजाद ने किया. बैठक को पूर्व प्रदेश महासचिव रामाश्रय प्रसाद, अशोक चौधरी, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, कमलेश कुमार पांडेय, तापस चटर्जी, प्रिंस सिंह, ब्रजेन्द्र तिवारी, डाॅ परितोष सिंह, रामलाल प्रसाद पासवान, केके शुक्ला, धर्मेन्द्र सोनकर, ऊषा सिंह, ज्योतिष यादव, सौरभ चटर्जी, बबुआ झा, ईश्वर कुमार सिंह, आशीष ठाकुर, कैसर आलम अंसारी, अतुल गुप्ता, आदि शामिल हुए. बैठक में जम्मू-कश्मीर में घटित नरसंहार में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version