जमशेदपुर : सिर्फ लघुशंका करने पर उच्च श्रेणी के वेटिंग हॉल में हुई 15 रुपये की वसूली

27 नवंबर को ही शिकायत पंजिका में कर दी गयी थी. इन लोगों ने स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपकर जानना चाहा है कि क्या यह अवैध वसूली स्वयं रेलवे द्वारा किया जा रहा था या रेलवे के किसी ठेकेदार द्वारा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 4:40 AM
an image

जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने टाटानगर रेलवे स्टेशन में उच्च श्रेणी के प्रतीक्षालय में सिर्फ लघुशंका करने पर 15 रुपये की वसूली करने पर अपना विरोध दर्ज कराया है. बताया जाता है कि पंचायत के लोग नागपुर जा रहे अपने कमेटी के लोगों को छोड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. सभी 27 नवंबर की रात लगभग 10 बजे ट्रेन संख्या 12102 में साथियों को छोड़ने गये थे. सभी ने प्लेटफॉर्म टिकट लिया था. तभी उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय में मात्र लघुशंका के लिए गये, तो उन लोगों से 15 रुपये की वसूली की गयी. यह कहकर यह वसूली की गयी कि उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय में प्रवेश किये हैं, तो यह शुल्क देना ही होगा. शुल्क लेकर यात्री को एक रसीद भी दिया गया, जिस पर न तो जीएसटी नंबर अंकित था और न ही ठेकेदार अथवा रेलवे से संबंधित कोई विषय था.


अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने किया विरोध

उपरोक्त विषय की शिकायत 27 नवंबर को ही शिकायत पंजिका में कर दी गयी थी. इन लोगों ने स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन सौंपकर जानना चाहा है कि क्या यह अवैध वसूली स्वयं रेलवे द्वारा किया जा रहा था या रेलवे के किसी ठेकेदार द्वारा. यदि ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था, तो समझौता ज्ञापन दस्तावेज का प्रति सार्वजनिक किया जाये. यदि रेलवे द्वारा यात्रियों से कोई वैध वसूली की जा रही है, तो प्रदत्त रशीद पर जीएसटी नंबर व रेलवे अथवा ठेकेदार से संबंधित कोई जानकारी क्यों नही है. 27 नवंबर को ही दर्ज शिकायत को लेकर अब तक रेलवे प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की गयी है, इसकी जानकारी सार्वजनिक करे. ज्ञापन को सौंपने वालों में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के विधि प्रमुख रवि प्रकाश सिंह, रोशन शाह, शंभू जायसवाल, अंकेश भुइयां, वेंकेटेश मुदलियार, रुनु यादव आदि शामिल थे.

Also Read: जमशेदपुर : सरकारी जमीन पर बना है चौड़ा राजू का घर, पुलिस ने करायी मापी, अब तोड़ने की तैयारी

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version