अप्रेंटिस के बाद कंपनी के खर्च पर आवेदकों को डिप्लोमा कराया जायेगा, इसके बाद होगी बहाली
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर .
कर्मचारी पुत्रों के लिए
टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में फुल टर्म अप्रेंटिस (एफटीए) के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दो साल का फुल टर्म अप्रेंटिस होगा. पहले यह तीन साल का होता था. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह की पहल से एक बार पुनः टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में फुल टर्म अप्रेंटिस (एफटीए) आरंभ हो गया है. इसके पहले बैच के आवेदकों को विभिन्न माध्यमों ( टेलीफोन,ईमेल ) से सूचित किया जा रहा है. ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके. गौरतलब हो कि आवेदकों से पूर्व में ही आवेदन आमंत्रित किया गया था.
कंपनी के खर्च पर करेंगे डिप्लोमा, होगा नियोजन
डिप्लोमा के बाद सुपरवाइजर, एसोसिएट में जाने का होगा विकल्प
तीन वर्ष का डिप्लोमा पूर्ण करने के बाद आगे चलकर सुपरवाइजर, एसोसिएट में आवेदक को जाने का उनके पास विकल्प होगा. कंपनी में निकलने वाली बहाली में शामिल कर पदोन्नति पा सकते हैं. यह पहली बार होगा जब कर्मचारी सुपरवाइजर, एसोसिएट की बहाली के लिए आवेदन कर सकेंगे.
बयान
———-पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेकों युवा ऊंचे ओहदे पर काबिज हुए हैं. नये चयनित प्रतिभागियों का भी उज्जवल भविष्य हो. इसकी कामना करता हूं. – शशि भूषण प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह