कर्मचारी पुत्रों के लिए टाटा मोटर्स में फुल टर्म अप्रेंटिस के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में फुल टर्म अप्रेंटिस (एफटीए) के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दो साल का फुल टर्म अप्रेंटिस होगा.

By ASHOK JHA | July 25, 2025 9:23 PM
an image

अप्रेंटिस के बाद कंपनी के खर्च पर आवेदकों को डिप्लोमा कराया जायेगा, इसके बाद होगी बहाली

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर .

कर्मचारी पुत्रों के लिए

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में फुल टर्म अप्रेंटिस (एफटीए) के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दो साल का फुल टर्म अप्रेंटिस होगा. पहले यह तीन साल का होता था. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह की पहल से एक बार पुनः टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में फुल टर्म अप्रेंटिस (एफटीए) आरंभ हो गया है. इसके पहले बैच के आवेदकों को विभिन्न माध्यमों ( टेलीफोन,ईमेल ) से सूचित किया जा रहा है. ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके. गौरतलब हो कि आवेदकों से पूर्व में ही आवेदन आमंत्रित किया गया था.

कंपनी के खर्च पर करेंगे डिप्लोमा, होगा नियोजन

डिप्लोमा के बाद सुपरवाइजर, एसोसिएट में जाने का होगा विकल्प

तीन वर्ष का डिप्लोमा पूर्ण करने के बाद आगे चलकर सुपरवाइजर, एसोसिएट में आवेदक को जाने का उनके पास विकल्प होगा. कंपनी में निकलने वाली बहाली में शामिल कर पदोन्नति पा सकते हैं. यह पहली बार होगा जब कर्मचारी सुपरवाइजर, एसोसिएट की बहाली के लिए आवेदन कर सकेंगे.

बयान

———-पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेकों युवा ऊंचे ओहदे पर काबिज हुए हैं. नये चयनित प्रतिभागियों का भी उज्जवल भविष्य हो. इसकी कामना करता हूं. – शशि भूषण प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version